अन्य न्याायालयों में अधिवक्ताओं की भीड़ द्वारा कई वादकारियों के साथ मारपीट की गई और कोर्ट के अंदर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए। समस्त घटना कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड
Ghaziabad News : गाजियाबाद में न्यायायिक कार्य में बाधा डालने पर 40 से अधिक अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर
Nov 30, 2024 09:07
Nov 30, 2024 09:07
- न्यायायिक कार्य में बाधा डालने का आरोप
- थाना कविनगर में नाजिर ने दर्ज कराई एफआईआर
- कोर्ट परिसर में वादकारियों के साथ मारपीट के आरोप
कवि नगर थाने में दर्ज मुकदमा के अनुसार
जिला न्यायाधीश के आदेश पर केंद्रीय नाजिर ने मुकुल शर्मा, विकास त्यागी, सुमित त्यागी, नितिन यादव, हरीश वर्मा सहित करीब 40 से अधिक नामजद अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कवि नगर थाने में दर्ज मुकदमा के अनुसार 26 और 27 नवंबर को कचहरी स्थित न्यायालय परिसर में नामजद अधिवक्ताओं और कुछ बाहरी अराजकतत्वों द्वारा तालाबंदी कर न्यायिक कार्य में बाधा पहुंचने और अभद्र व अशोभनीय भाषा में नारेबाजी करते हुए अराजकता फैलाई गई।
अभद्र और अशोभनीय भाषा में नारेबाजी की गई
आरोपी अधिवक्ताओं द्वारा अभद्र और अशोभनीय भाषा में नारेबाजी की गई। इस दौरान न्यायालय कक्षों में जाकर न्यायिक कार्य को बाधित किया गया। जिससे वादकारियों और पैरोकारों में आए लोगों के अभ्रद्रता की गई। इस दौरान विभिन्न न्यायालय के दरवाजे कंद किए गए और वादकारियों और पैरोकरों को न्यायलय से बाहर निकाल गया। 27 नवंबर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधी कोर्ट संख्या 2 के कक्ष के अंदर प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के समय अधिवक्ताओं ने जिला शासकीय अधिवक्ता के साथ अभद्रता की और न्यायिक कार्य करने से रोकने का प्रयास किया। इसी के साथ ही नारेबाजी की गई।
कई वादकारियों के साथ मारपीट की गई
इसके बाद अन्य न्याायालयों में अधिवक्ताओं की भीड़ द्वारा कई वादकारियों के साथ मारपीट की गई और कोर्ट के अंदर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए। समस्त घटना कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई। जिसकों देखकर अधिवक्ताओं की पहचान हुई है। इसी के अधार पर जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के आदेश पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है।
एफआईआर से अधिवक्ताओं में रोष
गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में वकीलों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कचहरी में पिछले एक माह से हड़ताल जारी है। जिला जज के आदेश पर 40 से अधिक अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के विरोध में आज कचहरी में हड़ताली वकील मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताएंगे। शुक्रवार को भी कचहरी में वकीलों ने बार रुम से लेकर जिला मुख्यालय सर्विस रोड तक मानव श्रृंखला बनाई थी। वकीलों ने ऐलान किया है कि अब लड़ाई आरपार की होगी। वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की।
आज भी रहेगी वकीलों की हड़ताल
जिला जज की अदालत में लाठीचार्ज के विरोध में आज शनिवार को वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। आज वकील धरनास्थल पर एकत्र होंगे और आरपार की लड़ाई का ऐलान करेंगे। इसके बाद वकील हापुड़ रोड पर मानव श्रृंखला बनाएंगे। वकील कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में पदयात्रा निकालेगे।
Also Read
30 Nov 2024 10:05 AM
विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्री बाला साहब देवरस जी के नाम पर चलाने का प्रस्ताव और पढ़ें