हिंडन एयरपोर्ट से राम नगरी की यात्रा होगी सुगम : जल्द शुरू हो सकती है गाजियाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट

जल्द शुरू हो सकती है गाजियाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट
Uttar Prdaesh Times | जल्द शुरू होगी हिंडन से अयोध्या की फ्लाइट

Dec 28, 2023 13:41

हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए एक वर्ष पूर्व से ही उड़ान सेवा प्रस्तावित है, लेकिन अभी राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए यहां से 22 जनवरी से पूर्व उड़ान शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है।

Dec 28, 2023 13:41

Ghaziabad News : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले महीने 22 जनवरी को होने जा रहा है। जिसके लिए देश और प्रदेश स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कई शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है। हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए एक वर्ष पूर्व से ही उड़ान सेवा प्रस्तावित है, लेकिन अभी राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए यहां से 22 जनवरी से पूर्व उड़ान शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने बताया कि दिल्ली अयोध्या के लिए 80 सीटर फ्लाइट 30 जनवरी से उड़ान भरेगी जबकि हमारी कोशिश है कि 22 जनवरी से पहले हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल पश्चिमी यूपी के लोगों की सुविधा के लिए भी एक विमान सेवा शुरू कर दें। मंत्री ने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी एयरलाइन कंपनी यह उड़ान शुरू करेगी लेकिन इस मुद्दे पर जल्द ही सहमति बना ली जाएगी। जानकारी के अनुसार, स्टार एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाई बिग जैसी कंपनियां लाइन में हैं।

उड़ान सेवा पर पड़ रहा मौसम का असर 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने हिंडन सिविल टर्मिनल से प्रस्तावित अयोध्या के लिए उड़ान सेवा 22 जनवरी से पहले ही शुरू करने का दावा किया है। इसके लिए वे स्वयं बड़ी एयरलाइंस कंपनियों से बात कर रहे हैं। इस बात पर भी जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा कि कौन सी एयरलाइन कंपनी हिंडन से अयोध्या की दूरी तय करेगी। विमानपत्तन प्राधिकरण की निदेशक सरस्वती वेंकटरमण ने बताया कि उड़ान सेवा पर मौसम का असर पड़ रहा है।

यह खबर भी पढ़ें :-  प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के सिंहद्वार के सामने होगा पीएम मोदी का संबोधन, संघ प्रमुख भी रहेंगे मौजूद

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें