गाजियाबाद उपचुनाव : सुभास पार्टी प्रत्याशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया धमकी भरा फोन, कहा- अपना ख्याल रखना

सुभास पार्टी प्रत्याशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया धमकी भरा फोन, कहा- अपना ख्याल रखना
UPT | लारेंस विश्वनोई

Nov 01, 2024 15:23

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में सुभास पार्टी के प्रत्याशी रवि कुमार को लांरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल आने का सनसनीखेज मामला सामने आया। कॉलर से कहा किअपना ध्यान रखना।

Nov 01, 2024 15:23

Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल के पास लांरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल आने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रवि कुमार पांचाल ने मामले में साहिबाबाद थाना पुलिस को शिकायत दी। राजेंद्र नगर में रहने वाले रवि कुमार पांचाल का कहना है कि उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई है, कॉलर ने अपना परिचय देते हुए कहा कि लारेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा हूं। हालांकि कॉलर ने सीधे तौर पर कोई धमकी नहीं दी है लेकिन उसके द्वारा कहा गया है कि अपना ठीक से ध्यान रखना।



कहा, दिवाली की शुभकामनाओं के लिए फोन किया
रवि कुमार पांचाल के मुताबिक जब कॉलर ने कहा कि लारेंस विश्वनोई गैंग से बोल रहा हूं, तो मैने उसे पूछा, फिर क्या करना है? कॉलर ने कहा, नहीं कुछ नहीं। बस आपके हालचाल जानने के लिए फोन किया था। इस पर रवि ने फिर सवाल किया की मैं तो तुम्हे जानता नहीं? हां तो क्या हुआ, मैं फोन नहीं कर सकता क्या? आपको दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल किया है। अपना ध्यान रखना।

ये भी पढ़ें : जनवरी 2025 में रेलवे का नया टाइम टेबल जारी : मुरादाबाद मंडल को मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, नई रेल लाइन के सर्वे के बाद डीपीआर तैयार

अच्छे से करना शिकायत
रवि कुमार पांचाल ने कॉलर से कहा कि तुम लारेंस विश्वनोई गैंग का नाम ले रहे हो, मैं पुलिस से तुम्हारी शिकायत करूंगा अभी। हां शिकायत करिए और अच्छे से करिए। साथ ही अपना भी अच्छे से ही ध्यान रखना।

ये भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड मीटरों ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की मुश्किलें : गलत बिल से लोग परेशान, बिजली निगम ने संशोधन का दिया आश्वासन

Also Read

30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव, प्रॉपर्टी खरीदारों पर पड़ेगा महंगाई का बोझ

1 Nov 2024 06:02 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में बदलेंगी सर्किल दरें : 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव, प्रॉपर्टी खरीदारों पर पड़ेगा महंगाई का बोझ

नोएडा क्षेत्र में सर्किल दरों में प्रस्तावित वृद्धि के अनुसार, आवासीय क्षेत्रों में यह 25 से 30 प्रतिशत और अन्य क्षेत्रों में 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है। यदि स्टाम्प और पंजीकरण विभाग इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देता है... और पढ़ें