गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हो गई। लाठीचार्ज में कई वकील घायल हुए हैं।
गाजियाबाद में पुलिस ने वकीलों पर चलाए लट्ठ : कई वकील घायल, बवाल के दौरान चौकी भी फूंकी
Oct 29, 2024 16:20
Oct 29, 2024 16:20
कैसे हुआ विवाद?
वकील नाहर सिंह यादव और उनके साथ कई वकील एक व्यक्ति की जमानत याचिका को लेकर जिला जज से जल्दी सुनवाई का अनुरोध कर रहे थे। वकीलों ने सुझाव दिया कि अगर जज के पास समय की कमी है तो वे इस केस को किसी अन्य जज को ट्रांसफर कर दें ताकि मामले की सुनवाई शीघ्र हो सके। इस पर जिला जज भड़क गए और वकीलों से अभद्र भाषा में बात करने लगे। इस तीखी बहस के बाद मामला और भी तनावपूर्ण हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जज ने सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाने का फैसला किया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला कोर्ट परिसर में पहुंचा। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने कोर्ट रूम में घुसकर बिना चेतावनी के उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई।
गाजियाबाद : गाजियाबाद कोर्ट में पुलिस की लाठीचार्ज वाली कार्रवाई से नाराज वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में ही तोड़फोड़ करके आग लगी दी और कोर्ट रूम के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। तनाव के चलते पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है।@ghaziabadpolice #Ghaziabad…
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 29, 2024
लाठीचार्ज में घायल हुए कई वकील
लाठीचार्ज के कारण आधा दर्जन से अधिक वकीलों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव का आरोप है कि उनके बेटे को सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा, कई अन्य वकील भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ कोर्ट रूम में अनुचित व्यवहार किया गया और उन्हें बिना किसी कारण लाठीचार्ज का शिकार बनाया गया।
गाजियाबाद : गाजियाबाद कोर्ट में जो कुछ देखने को मिला उसके बाद जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वकील इस घटना को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने… pic.twitter.com/sZEFQcvmqE
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 29, 2024
पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और कचहरी में तनावपूर्ण माहौल
लाठीचार्ज की इस घटना से नाराज वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और गुस्से में चौकी में आग लगा दी। इसके बाद वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए और जज के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया है।
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल : वकीलों ने जज पर फेंकी कुर्सी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बार एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक
इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में वकील इस मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि अगर पुलिस और न्यायालय के बीच इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे। वकीलों का कहना है कि वे इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई का विरोध जारी रखेंगे और तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती।
Also Read
22 Nov 2024 08:37 PM
नोएडा के एक व्यक्ति ने प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक वायरल वीडियो में, नमन गुप्ता यह दावा करते हैं कि वह जलाए गए सिगरेट बट्स को महंगे टेडी बियर में बदलते हैं... और पढ़ें