गाजियाबाद में पुलिस ने वकीलों पर चलाए लट्ठ : कई वकील घायल, बवाल के दौरान चौकी भी फूंकी

कई वकील घायल, बवाल के दौरान चौकी भी फूंकी
UPT | गाजियाबाद के जिला कोर्ट में बवाल

Oct 29, 2024 16:20

गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हो गई। लाठीचार्ज में कई वकील घायल हुए हैं।

Oct 29, 2024 16:20

Ghaziabad News : गाजियाबाद के जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को एक सुनवाई के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। जिसमें पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह झगड़ा एक जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच हुई तीखी बहस से शुरू हुआ और बाद में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई वकील घायल हुए हैं, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव भी शामिल हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों को कोर्ट रूम के भीतर वकीलों पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है।



कैसे हुआ विवाद?
वकील नाहर सिंह यादव और उनके साथ कई वकील एक व्यक्ति की जमानत याचिका को लेकर जिला जज से जल्दी सुनवाई का अनुरोध कर रहे थे। वकीलों ने सुझाव दिया कि अगर जज के पास समय की कमी है तो वे इस केस को किसी अन्य जज को ट्रांसफर कर दें ताकि मामले की सुनवाई शीघ्र हो सके। इस पर जिला जज भड़क गए और वकीलों से अभद्र भाषा में बात करने लगे। इस तीखी बहस के बाद मामला और भी तनावपूर्ण हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जज ने सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाने का फैसला किया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला कोर्ट परिसर में पहुंचा। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने कोर्ट रूम में घुसकर बिना चेतावनी के उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई।
लाठीचार्ज में घायल हुए कई वकील
लाठीचार्ज के कारण आधा दर्जन से अधिक वकीलों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव का आरोप है कि उनके बेटे को सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा, कई अन्य वकील भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथ कोर्ट रूम में अनुचित व्यवहार किया गया और उन्हें बिना किसी कारण लाठीचार्ज का शिकार बनाया गया।
पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और कचहरी में तनावपूर्ण माहौल
लाठीचार्ज की इस घटना से नाराज वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और गुस्से में चौकी में आग लगा दी। इसके बाद वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए और जज के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया है।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की जिला कोर्ट में बवाल : वकीलों ने जज पर फेंकी कुर्सी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बार एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक
इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में वकील इस मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि अगर पुलिस और न्यायालय के बीच इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे। वकीलों का कहना है कि वे इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई का विरोध जारी रखेंगे और तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती।

Also Read

नोएडा के शख्स ने सिगरेट के बट से बनाया टेडी बियर, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

22 Nov 2024 08:37 PM

गौतमबुद्ध नगर पर्यावरण संरक्षण का नया तरीका : नोएडा के शख्स ने सिगरेट के बट से बनाया टेडी बियर, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

नोएडा के एक व्यक्ति ने प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक वायरल वीडियो में, नमन गुप्ता यह दावा करते हैं कि वह जलाए गए सिगरेट बट्स को महंगे टेडी बियर में बदलते हैं... और पढ़ें