Ghaziabad weather news : गाजियाबाद में अगले दो दिन सांसों पर भारी, हवा की गति बदलने से बढ़ेगा AQI

गाजियाबाद में अगले दो दिन सांसों पर भारी, हवा की गति बदलने से बढ़ेगा AQI
UPT | Today Ghaziabad weather

Nov 30, 2024 08:39

इस वर्ष नवंबर माह में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सामान्य से लेकर खराब स्तर पर रही हो। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू है।

Nov 30, 2024 08:39

Short Highlights
  • एनसीआर में आबो हवा फिर से खराब होने के संकेत 
  • तापमान गिरने से बढ़ेगा वायु प्रदूषण सूचकांक
  • पिछले दो माह से एक्यूआई 250 के ऊपर 
Ghaziabad weather news : आने वाले दो दिन गाजियाबादवासियों की सांसों पर भारी पड़ने वाले हैं। सीपीसीबी के अनुसार हवा की गति कम होने और ठंड बढ़ने से एक बार फिर से वायु प्रदूषण सूचकांक बढ़ेगा। इस वर्ष पिछले दो माह में एक बार भी एक्यूआई 200 के नीचे नहीं आया है। गाजियाबाद का एक्यूआई 250 के ऊपर बना हुआ है। इस सूचकांक में हवा संतोषजनक नहीं कही जा सकती है। 

हवा की दिशा व गति बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में
गाजियाबाद में हवा की दिशा व गति बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 दर्ज किया गया। इसमें गुरुवार की तुलना में 20 अंकों की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को स्मॉग की चादर छाई रही। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक, हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 20 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 10 फीसदी रही। 

सीपीसीबी का पूर्वानुमान है
सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि रविवार तक वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंचेगा। शुक्रवार को दिल्ली से सटे इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई
गाजियाबाद----283
ग्रेटर नोएडा----270
नोएडा-------289
दिल्ली-------331
गुरुग्राम-------254
फरीदाबाद-----190
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

बारिश ने नहीं दिया साथ
गाजियाबाद में नवंबर माह में बारिश ने साथ नहीं दिया। इस माह में बारिश ही नहीं, बल्कि बूंदा-बांदी के लिए भी लोग तरस गए। जबकि 2023 में इस माह में चार दिन बारिश हुई थी। इस साल अक्तूबर का महीना पांच साल में सबसे ज्यादा सूखा रहा। इसका सीधा असर वायु गुणवत्ता के साथ सर्दी में देखने को मिला रहा है। ये माह आज खत्म हो रहा है। लेकिन अच्छी ठंड ने दस्तक नहीं दी है।

वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू
इस वर्ष नवंबर माह में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सामान्य से लेकर खराब स्तर पर रही हो। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू है। लेकिन, इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल पूरे नवंबर माह में सांसों पर संकट रहा है। इसमें 20 दिन ऐसे रहे जब हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दशा सुधरने के बजाए इस बार और बिगड़ी है। हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे है। जबकि 10 किलोमीटर प्रतिघंटे होनी चाहिए।
 

Also Read

सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

30 Nov 2024 10:05 AM

मेरठ काम की खबर : सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्री बाला साहब देवरस जी के नाम पर चलाने का प्रस्ताव और पढ़ें