न्होंने चुनाव आयोग को इस बारे में पहले ही आगाह कर दिया था, बावजूद प्रशासनिक लापरवाही और पक्षपात सामने आया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन की सुनामी चल रही...
Ghaziabad LokSabha Election 2024 : गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने लगाया चुनावी धांधली का आरोप
Apr 26, 2024 17:01
Apr 26, 2024 17:01
- भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहा है स्थानीय प्रशासन
- भाजपा पर कांग्रेस की टेबल हटाने का लगाया आरोप
- एक्स (ट्वीटर) पर एक वीडियो टैग करते हुए लिखा
इलेक्शन कमीशन से कहना चाहती हूं कि कृपया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव
उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग के उच्चाधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि मैं इलेक्शन कमीशन से कहना चाहती हूं कि कृपया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव हो, उसका इंतजाम किया जाए। क्योंकि भाजपा लगातार जिस तरीके से धांधली कर रही है, बीएलओ से पर्चियां छीनी गई हैं और वो भाजपा प्रत्याशी के लिफाफे में डालकर भेजी जा रही हैं, वह अपने आप में एक गम्भीर सवाल खड़ा करता है?
भाजपा ने बीएलओ से पर्चियां छीनकर अपनी जेबों में रखी
उन्होंने आगे अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्वीटर) पर एक वीडियो टैग करते हुए लिखा कि ब्रिजविहार डीएवी स्कूल पर प्रतिक्रिया देखिए। भाजपा ने बीएलओ से पर्चियां छीनकर अपनी जेबों में रखी है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि @ECISVEEP ये कौन सा चुनाव है? इस वीडियो में एक व्यक्ति बोल रहा है कि जाति विशेष व सम्प्रदाय विशेष के इलाकों में बीएलओ ने पर्चियां बांटी ही नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को बांटने के लिए दे दी, जिन्होंने अपने मनमाफिक कार्य किया। यह प्रशासनिक मिलीभगत का नतीजा नहीं तो क्या है? वहीं, डॉली शर्मा ने @ECISVEEP को टैग करते हुए लिखा है कि 2 घण्टे से बूथ संख्या 335 गाजियाबाद लोकसभा के नाहल में दो घण्टे से मशीन बन्द है, हर जगह मुस्लिम इलाकों में वोटिंग स्लो कर रखी है। वोटरों को धमकाया जा रहा है।
केंद्रीय चुनाव आयोग की साख पर बट्टा नहीं तो क्या
उनकी इन टिप्पणियों पर उनके समर्थकों ने कहा है कि इससे केंद्रीय चुनाव आयोग की साख पर बट्टा नहीं तो क्या लगेगा, आप समझदार हैं! बता दें कि उन्होंने चुनाव आयोग को इस बारे में पहले ही आगाह कर दिया था, बावजूद प्रशासनिक लापरवाही और पक्षपात सामने आया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन की सुनामी चल रही है, जिसे प्रशासनिक तिकड़मों से रोका नहीं जा सकता है। हमारे कार्यकर्ता धैर्य और संयम पूर्वक अपना काम कर रहे हैं, क्योंकि वो हमारी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। हां, प्रशासनिक धांधली व पक्षपात से जीत का अंतर थोड़ा कम हो सकता है। लेकिन प्रशासनिक पक्षपात के खिलाफ विधिसम्मत लड़ाई आगे भी लड़ी जाएगी।
Also Read
26 Nov 2024 07:16 PM
यूपी के मेरठ से बेहद शर्मनाक खबर आई है जहां कुछ दबंगों ने एक मुस्लिम छात्र को धर्म के नाम पर बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने सबसे पहले... और पढ़ें