गाजियाबाद की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग : आसमान में धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैला, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग

आसमान में धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैला, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग
UPT | केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग

Jun 15, 2024 12:14

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं...

Jun 15, 2024 12:14

Ghaziabad News : गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद हैं। जनहानि की कोई खबर नहीं आई है। 

 
यह है पूरा मामला 
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना करीब सुबह 11 बजे के करीब मिली थी। इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि शुरुआत में धुंए के गुबार उठने लगे, फिर आग की लपटें दिखाई देने लगीं। कुछ ही देर में आग इतनी भयानक हो गई कि उसकी लपटें आसमान को छूने लगीं। फैक्ट्री परिसर से घने धुएं के बादल उठ रहे हैं और आग की लपटों ने आसपास के इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। दमकल कर्मियों द्वारा लगातार पानी की बौछारें कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग का कारण पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री में कितने कर्मचारी मौजूद थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगने का क्या कारण रहा और इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही इस घटना की तह तक पहुंचा जा सकेगा। लेकिन इतना तय है कि इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा के मानकों की अनदेखी को उजागर किया है।

Also Read

इकरा हसन, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद भी शामिल

3 Jul 2024 09:40 PM

मेरठ किसान आंदोलन की आवाज बने नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान : इकरा हसन, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद भी शामिल

जिन सांसदों का सम्मान किया गया। उनमें कैराना की इकरा हसन, मुजफ्फरनगर हरेंद्र मलिक, नगीना से सांसद चंद्रशेखर] सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) (सांसद पूर्णिया), अमराराम चौधरी (सांसद सीकर) शामिल हैं और पढ़ें