Ghaziabad News : भवन निर्माण के लिए जीडीए से मिलेगी मानचित्रों की ऑनलाईन स्वीकृति

भवन निर्माण के लिए जीडीए से मिलेगी मानचित्रों की ऑनलाईन स्वीकृति
UPT | गाजियाबाद प्राधिकरण सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते वीसी अतुल वत्स।

Nov 30, 2024 08:54

मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए FASTPAS इस प्रणाली की शुरूआत की जा रही है।

Nov 30, 2024 08:54

Short Highlights
  • मानचित्र की स्वीकृति के लिए अब नहीं लगाने होंगे जीडीए के चक्कर
  • मानचित्र की ऑनलाईन स्वीकृति के लिए प्रजेन्टेशन किया
  • आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने विकसित कराया साफ्टवेयर  
Ghaziabad News : जीडीए में अब भवन निर्माण के लिए मानचित्र पास कराने के लिए बाबुओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। भवन निर्माण के लिए मानचित्रों की अब ऑनलाईन स्वीकृति मिलेगी। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने इसके लिए साफ्टवेयर विकसित किया है। इसको लेकर गाजियाबाद प्राधिकरण सभागार में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जीडीए वीसी अतुल वत्स द्वारा की गई।

साफ्टवेयर तेज़ और सरलीकृत विश्वास आधारित योजना अनुमोदन
बैठक में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा मानचित्रों की ऑनलाईन स्वीकृति हेतु विकसित कराये गये साफ्टवेयर तेज़ और सरलीकृत विश्वास आधारित योजना अनुमोदन प्रणाली एफएएसटीपीएएस Fast and Simplified Trust Based Plan Approval System (FASTPAS) का प्रस्तुतीकरण किया गया।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में M/s. ABM Knowledgeware Ltd. कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसका प्रजेन्टेशन दिया। यह अभिनव प्रणाली बिल्डरों के लिये इमारतों और टाउनशिप के आर्किटेक्चरल प्लान, मैप और ले-आउट के लिए मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रारम्भ की जा रही है।

मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम
मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए FASTPAS इस प्रणाली की शुरूआत की जा रही है। जो शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी नई अवधारणाओं और उपकरणों को बल देगा।

बिल्डर भूमि उपयोग परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करने
FASTPAS इस विधि के माध्यम से बिल्डर भूमि उपयोग परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करने, क्रय योग्य एफएआर और अन्य विकल्पों के अलावा प्रतिपूरक एफएआर का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। उक्त बैठक में मुख्य नगर नियोजक के साथ समस्त मास्टर प्लान टीम के साथ-साथ आर्किटेक्ट, आवास बंधु से पंजीकृत इंजीनियर द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
 

Also Read

सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

30 Nov 2024 10:05 AM

मेरठ काम की खबर : सीसीएसयू परिसर में खुलेगा कोचिंग सेंटर, छात्र कर सकेंगे UPSC की तैयारी

विश्वविद्यालय परिसर में upsc की तैयारी हेतु एक कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक श्री बाला साहब देवरस जी के नाम पर चलाने का प्रस्ताव और पढ़ें