2025 का स्वागत : नए साल के जश्न में डूबा गाजियाबाद, दिल खोलकर बोले- ​हैप्पी न्यूज ईयर

नए साल के जश्न में डूबा गाजियाबाद, दिल खोलकर बोले- ​हैप्पी न्यूज ईयर
UPT | New year 2025 Party in Ghaziabad

Jan 01, 2025 17:51

नए साल 2025 के स्वागत में मंदिरों और गुरुद्वारों में धार्मिक कीर्तन और भजनों का आयोजन किया गया। 31 दिसंबर की शाम से लोग मंदिरों में जाकर आने वाले नए साल की बेहतरी के लिए भगवान के सामने पूजा पाठ करते दिखाई दिए

Jan 01, 2025 17:51

Short Highlights
  • देर रात तक होटलों और रेंस्टोरेंट में पार्टी के दौर
  • सोसाइटियों में भी मना नए साल का जश्न
  • मंदिरों और गुरुद्वारों में हुई प्रार्थना सभाएं और भजन
Ghaziabad News : गाजियाबाद में सर्द मौसम के बीच लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत किया। देर रात तक गाजियाबाद में होटलों, रेस्टोरेंट और सोसाइटियों में जश्न का माहौल रहा। जैसे ही 12 बजे लोग घरों से निकलकर एक दूसरे को नए साल की बधाई देने लगे। लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत पूरे जोश के साथ किया। शहर के प्रमुख होटलों और रेस्टोरेंट में जश्न की तैयारी दो दिन पहले ही शुरू हो गई थी।

रात नौ बजे शुरू हुई नए साल की पार्टी
गाजियाबाद में नए साल की पार्टी होटलों और रेस्टोरेंट में रात 9 बजे शुरू हुई। शहर में नए साल के स्वागत को लेकर जश्न का माहौल रहा। लोग होटलों में और सोसाइटियों के पार्क में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाते दिखाई दिए। गाजियाबाद के युवा शाम होते ही नए साल के सेलीब्रेशन की खुमारी में डूबते दिखाई दिए।

आरडीसी और मॉल्स में दिखी भीड़
शाम होते होते आरडीसी और मॉल्स में युवाओं और लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। होटलों में लोगों ने पहले से बुकिंग कराई हुई थी। रात में दस बजते बजते नए साल की पार्टी पूरी तरह से अपने रंग में आ गई। आरडीसी स्थित गौड मॉल में भी न्यू ईयर 2025 मनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। वैशाली, वसुंधरा, राजनगर एक्सटेंशन, कविनगर सी ब्लाक में देर रात तक बाजार खुले और न्यू ईयर 2025 को लोगों ने सेलिब्रेट किया। नए साल के स्वागत में होटल में रोशनी, संगीत और डांस का आयोजन किया गया था। होटलों में संगीत की धुन पर लोग खूब थिरके चमकदार रोशनी में संगीत पर थिरकते युवा और जोड़े पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए।

12 बजते ही छूटे पटाखे और लोगों ने बोला हैप्पी न्यू ईयर
जैसे ही रात में 12 बजे सड़कों पर युवाओं की भारी भीड़ उतर आई। इस दौरान लोगों ने नए साल 2025 के स्वागत के लिए जमकर पटाखे जलाए और खूब धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया।



सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गाजियाबाद में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने नए साल के आगमन के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में देर रात तक नए साल की धूम मची रही। इस दौरान भजन और लोकगीतों के अलावा संगीत की धुन पर भारतीय परंपरागत नृत्यों के बीच लोगों ने नए साल का स्वागत किया।

मंदिरों और गुरुद्वारों में आयोजन
नए साल 2025 के स्वागत में मंदिरों और गुरुद्वारों में धार्मिक कीर्तन और भजनों का आयोजन किया गया। 31 दिसंबर की शाम से लोग मंदिरों में जाकर आने वाले नए साल की बेहतरी के लिए भगवान के सामने पूजा पाठ करते दिखाई दिए। 31 दिसम्बर को मंगलवार होने के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर, स्वयंभू मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और मोहननगर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

Also Read

मेरठ साइबर क्राइम टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार किया

3 Jan 2025 09:44 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ साइबर क्राइम टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार किया

आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था। इसके बाद अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया। और पढ़ें