आज एक मई से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु बेगमपुल चौराहे की तरह हापुड़ अडडा चौराहे को भी आटो/ई-रिक्शा के लिए नो-जोन घोषित किया...
Meerut News : मेरठ बेगमपुल के बाद अब हापुड़ अड्डा चौराहा आटो-ई रिक्शा फ्री जोन घोषित
May 01, 2024 09:37
May 01, 2024 09:37
- शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद
- हापुड अडडे चौराहे पर आटो/ई रिक्शा खड़ी करने पर होगी सीज
- यातायात पुलिस ने बनाई नई रूट व्यवस्था
ई-रिक्शा/टैम्पों हेतु निम्नलिखित रूट व्यवस्था बनायी गयी
1.एल-ब्लॉक की तरफ से आने वाला ई-रिक्शा/टैम्पो इस्लामाबाद चौकी होते हुए गोला कुआं चौराहे से होते हुए हापुड़ अडडे से बेगमपुल की तरफ जायेगा।
2.बेगमपुल से हापुड़ अडडा की तरफ से आने वाला ई-रिक्शा/टैम्पों सूरजकुण्ड मोड़ से मुड़कर हंस चौराहा की तरफ जायेगा।
3.गढ़ रोड़ से आने वाले ई-रिक्शा/टैम्पों नन्दन सिनेमा से आगे नही जायेंगे। नन्दन सिनेमा से ही यू-टर्न कर वापिस बेगमपुल जायेंगे।
4.हापुड़ अडडा चौराहा पूर्ण रूप से ई-रिक्शा/टैम्पों मुक्त नो-जोन चौराहा रहेगा।
5.यदि कोई टैम्पो/ई-रिक्शा उपरोक्त का उल्लघंन कर हापुड़ अडडा नो-जोन क्षेत्र में सवारी उतारता या बैठाता पाया गया तो उसके विरूद्ध सीज की कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि शहर के यातायात के लिए ई रिक्शा पूरी तरह से सरदर्द बन गए हैं। जाम का कारण भी ये ईरिक्शा ही हैं। यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद में जुटी यातायात पुलिस ने अब इन ईरिक्शा के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
Also Read
24 Nov 2024 01:13 AM
मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें