दिवाली के त्योहार पर हुई भारी आतिशबाजी के बाद वातावरण में जहर तेजी से फैलने लगा है। जिसके चलते हापुड़ की हवा जहरीली हो गई है। सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 277 पर पहुंच गया है।
हापुड़ की हवा हुई जहरीली : AQI पहुंचा 277, लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
Nov 04, 2024 15:08
Nov 04, 2024 15:08
तेजी से बढ़ने लगा प्रदूषण
दिवाली पर्व के चलते 31 अक्तूबर और एक नवंबर की दो रातों को जिले में जमकर आतिशबाजी हुई थी। हालांकि रात में चली हवाओं के कारण दिवाली के अगले दिन एक्यूआई का स्तर 256 दर्ज किया गया था, दिवाली से पहले एक्यूआई काफी कम दर्ज किया गया था। लेकिन हवा की गति थमते ही प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। प्रदूषण के एक बार फिर गंभीर होने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में सांस लेने में भी लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है, बुजुर्गों और बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। स्मॉग की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदूषण में पीएम 2.5 और पीएम 10 कण अहम भूमिका निभाते हैं। सीपीसीबी के अनुसार इनकी मात्रा में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 277 दर्ज की गई। जबकि पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 344 पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें : नोएडा बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर : 313 पहुंचा AQI, बिल्डरों की लापरवाही से बिगड़े हालात
ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर : दिल्ली AQI 382 पहुंचा, रविवार रहा इस सीजन का सबसे बुरा दिन
क्या बोले अफसर
जिला अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वे खुद इसकी निगरानी करेंगे। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें : सांसों पर संकट! : AQI के बढ़ते ही बच्चों में श्वसन समस्याएं बढ़ी, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन
Also Read
5 Nov 2024 12:53 PM
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश के लिए ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल की वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी... और पढ़ें