हापुड़ में गद्दे बनाने की एक फैक्ट्री में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई और देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप घारण कर दिया।
हापुड़ से बड़ी खबर : गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
Oct 17, 2024 11:30
Oct 17, 2024 11:30
अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक गांव पारसोन जिंदलनगर में एएसएल कमपोर्ट नाम से गद्दा बनाने की कंपनी संचालित है। बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद हादसे की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। जिसके बाद हापुड़ और गाजियाबाद से भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें : बहराइच हिंसा के बाद स्थिति सामान्य : इंटरनेट सेवा फिर से बहाल, अफवाहों पर पुलिस अधिकारी रख रहे नजर
आग पर पाया गया काबू
सीएफओ मनु शर्मा बताया कि दमकल कर्मियों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग ज्यादा होने के कारण गाजियाबाद से भी दो दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई थी, कुल 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Gonda News : सपा नेता का बेटे पर गंभीर आरोप, फर्जी एग्रीमेंट कर गिरवा दिए कॉलेज के 28 कमरे...
Also Read
28 Nov 2024 09:14 PM
हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट से करीब 11 साल बाद मृतक तारावती की आत्मा को न्याय मिला है। और पढ़ें