मोबाइल चोरी की शिकायत पर थाने में मिठाई की मांग : पीड़ित युवक ने लाकर बांटी जलेबी, पुलिस ने किया इनकार

पीड़ित युवक ने लाकर बांटी जलेबी, पुलिस ने किया इनकार
UPT | पीड़ित युवक ने लाकर बांटी जलेबी

Aug 26, 2024 15:22

थाने में बैठे मुंशी ने युवक से प्रार्थना पत्र पर मुहर लगाने के बदले में मिठाई खिलाने की मांग की। मोबाइल खो जाने से परेशान युवक ने तुरंत एक किलो जलेबी लाकर थाने में बांट दी...

Aug 26, 2024 15:22

Short Highlights
  • थाने में मुंशी ने प्रार्थना पत्र पर मुहर लगाने के बदले जलेबी की मांग की
  • युवक ने एक किलो जलेबी थाने में बांटी
  • पुलिस ने जलेबी मंगाने से किया इनकार
Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा। जहां थाने में बैठे मुंशी ने युवक से प्रार्थना पत्र पर मुहर लगाने के बदले में मिठाई खिलाने की मांग की। मोबाइल खो जाने से परेशान युवक ने तुरंत एक किलो जलेबी लाकर थाने में बांट दी। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान हो गया है।

जानें पूरा मामला
दरअसल, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनौर निवासी चंचल कुमार ने बताया की शाम को वह दवाई लेने के लिए डेहरा कुटी गया था। लेकिन रास्ते में ही उसका मोबाइल गायब हो गया। काफी देर ढूंढ़ने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। जिसके बाद वह अपना मोबाइल खो जाने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। जब उसने शिकायती पत्र थाने के मुंशी को दिया, तो मुंशी ने कथित तौर पर शिकायत पर मुहर लगाने के बदले में एक किलो गरम जलेबी या बालूशाही की मांग कर दी। 



पुलिसकर्मियों को बांटी जलेबी
इस अनोखी मांग से हैरान चंचल को लगा कि बिना मिठाई दिए उसकी शिकायत दर्ज नहीं होगी। इसलिए वह तुरंत पास की मिठाई की दुकान से एक किलो गरम जलेबी लेकर थाने लौटा। उसने जलेबी थाने के पुलिसकर्मियों को बांट दी, जिसके बाद उसके शिकायती पत्र पर मुहर लगा दी गई और उसे घर भेज दिया गया। 

ये भी पढ़ें - बहराइच में भेड़िये का कहर जारी : घर में घुस कर किया हमला, एक महिला की मौत, दूसरी घायल

पुलिस ने किया इनकार
यह खबर जैसे ही मीडिया तक पहुंची, पूरे जिले में इसकी चर्चा होने लगी। पुलिस अधिकारी भी इस घटना को सुनकर हैरान रह गए।  हालांकि, बहादुरगढ़ थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि युवक अपनी मर्जी से जलेबी लेकर आया था और किसी ने भी उससे जलेबी नहीं मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने जलेबी नहीं ली और युवक उसे वापस अपने घर ले गया।

ये भी पढ़ें- सात वर्षीय बच्ची की हार्ट अटैक से मौत : कक्षा में अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

Also Read

विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

19 Sep 2024 01:26 AM

गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाज़ियाबाद दौरा : विधायक नंद किशोर गुर्जर को खास तरजीह, नाराजगी दूर करने की कोशिश

विधायक नंद किशोर गुर्जर पिछले कुछ महीनों से गाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लगातार शिकायतें कर रहे हैं। और पढ़ें