पहले टिकट दो, फिर टिकट काटो के सिलसिले में जयंत सिंह ने सपा के मजे लेते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है कि 'विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता...
'पहले दो टिकट, फिर काटो टिकट' : जयंत सिंह ने ली सपा की चुटकी, कहा-'विपक्ष क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए प्रत्याशी बनाता है'
Apr 04, 2024 13:24
Apr 04, 2024 13:24
- अतुल प्रधान का अंतिम वक्त पर टिकट काट, सुनीता वर्मा को दिया
- मनोज चौधरी का अंतिम वक्त पर टिकट काट, अमरपाल शर्मा को दिया
- एसटी हसन का अंतिम वक्त पर टिकट काट, रुचिवीरा को दिया
ये भी पढ़े : अतुल प्रधान की अखिलेश को चेतावनी : मेरठ में सपा ने सुनीता वर्मा को बनाया प्रत्याशी, विधायक बोले- इस्तीफा दे दूंगा
पहले भी सपा अंतिम वक्त पर काट चुकी है टिकट
इसी तरह बागापत सीट पर भी सपा ने पहले मनोज चौधरी को टिकट देने की घोषणा की थी। लेकिन अंतिम वक्त पार्टी ने अमरपाल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले मुरादाबाद में भी सपा ने ऐसा ही किया था। सपा ने निवर्तमान सांसद एसटी हसन का टिकट अंतिम वक्त पर काट दिया था और उनकी जगह रुचिवीरा को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। पहले टिकट दो, फिर टिकट काटो के सिलसिले में हाल ऐसा हो गया है कि दूसरी पार्टियां भी सपा की चुटकी ले रहीं है।
जयंत सिंह ने लिए सपा के मजेविपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के
— Jayant Singh (@jayantrld) April 4, 2024
लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है!
और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…
पहले टिकट दो, फिर टिकट काटो के सिलसिले में जयंत सिंह ने सपा के मजे लेते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है कि 'विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है!और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब।
ये भी पढ़े : अतुल प्रधान का यू टर्न : दिन में नामांकन, रात को इस्तीफे की धमकी, सुबह अखिलेश की बात क्यों माने...
Also Read
24 Nov 2024 01:13 AM
मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें