'पहले दो टिकट, फिर काटो टिकट' : जयंत सिंह ने ली सपा की चुटकी, कहा-'विपक्ष क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए प्रत्याशी बनाता है'

जयंत सिंह ने ली सपा की चुटकी, कहा-'विपक्ष क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए प्रत्याशी बनाता है'
UPT | जयंत सिंह

Apr 04, 2024 13:24

पहले टिकट दो, फिर टिकट काटो के सिलसिले में जयंत सिंह ने सपा के मजे लेते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है कि 'विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता...

Apr 04, 2024 13:24

Short Highlights
  • अतुल प्रधान का अंतिम वक्त पर टिकट काट, सुनीता वर्मा को दिया
  • मनोज चौधरी का अंतिम वक्त पर टिकट काट, अमरपाल शर्मा को दिया
  • एसटी हसन का अंतिम वक्त पर टिकट काट, रुचिवीरा को दिया
Noida News : सामाजवादी पार्टी में मेरठ और बागपत सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर उठापटक चल रही है। दरअसल, मेरठ में नामांकन का आज आखिरी दिन है और सपा में सुनीता वर्मा और अतुल प्रधान के बीच ऊहापोह चल रहा था। पहले सपा ने अतुल प्रधान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था पर उसे सिंबल नहीं दिया था। लेकिन, अब नामांकन के आखिरी दिन सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया है। इस बीच सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने टिकट न मिलने पर इस्तीफा देने की भी धमकी दी है।

ये भी पढ़े : अतुल प्रधान की अखिलेश को चेतावनी : मेरठ में सपा ने सुनीता वर्मा को बनाया प्रत्याशी, विधायक बोले- इस्तीफा दे दूंगा

पहले भी सपा अंतिम वक्त पर काट चुकी है टिकट
इसी तरह बागापत सीट पर भी सपा ने पहले मनोज चौधरी को टिकट देने की घोषणा की थी। लेकिन अंतिम वक्त पार्टी ने अमरपाल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले मुरादाबाद में भी सपा ने ऐसा ही किया था। सपा ने निवर्तमान सांसद एसटी हसन का टिकट अंतिम वक्त पर काट दिया था और उनकी जगह रुचिवीरा को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। पहले टिकट दो, फिर टिकट काटो के सिलसिले में हाल ऐसा हो गया है कि दूसरी पार्टियां भी सपा की चुटकी ले रहीं है।  जयंत सिंह ने लिए सपा के मजे
पहले टिकट दो, फिर टिकट काटो के सिलसिले में जयंत सिंह ने सपा के मजे लेते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है कि 'विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है!और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब।

ये भी पढ़े : अतुल प्रधान का यू टर्न : दिन में नामांकन, रात को इस्तीफे की धमकी, सुबह अखिलेश की बात क्यों माने...
 

Also Read

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ये 5 अफसर बने डीसीपी से एएसपी, यूपी में 37 अफसरों के प्रमोशन

27 Jul 2024 10:40 AM

गौतमबुद्ध नगर बड़ी खबर : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ये 5 अफसर बने डीसीपी से एएसपी, यूपी में 37 अफसरों के प्रमोशन

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 5 अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के कुल 37 अफसरों का प्रमोशन हुआ है। गौतमबुद्ध नगर के पांच अधिकारियों को एसीपी (डीएसपी) से प्रमोट कर... और पढ़ें