पीड़ित वकील दोस्तों से जान बचाकर दो किलोमीटर तक भागता हुआ मुख्य सड़क पर पहुंचा और आपबीती बताई। इसके बाद उसको थाना पहुंचाया गया।
Meerut News : शराब पार्टी में वकील से बोले तेरी बीवी अच्छी है! फिर...पेशाब पिलाया, नंगा करके पीटा
Aug 13, 2024 21:20
Aug 13, 2024 21:20
- पुलिस ने दर्ज की वकील की शिकायत पर रिपोर्ट
- दोस्तों ने वकील की पत्नी पर किया अभद्र कमेंटस
- गुवाहाटी से सीसीएसयू अपने डॉक्यूमेंट के काम से आए था वकील
नई शादी के नाम पर दोस्तों ने पार्टी के लिए बुलाया
मेरठ के मूल रूप से रहने वाले वकील इन दिनों असम के गुवाहाटी में एक निजी फर्म में काम करते हैं। उससे पहले वो मेरठ कचहरी में वकालत करते थे। वकील की कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। वकील अपने डॉक्यूमेंट के काम से सीसीएसयू आए थे। वो गंगानगर एक होटल में ठहरे हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने आने की जानकारी अपने दोस्तों को भी दी। गत रविवार को वकील के तीन दोस्त उनसे शादी की पार्टी और नई नौकरी की दावत लेने के लिए पहुंच गए।
शराब पार्टी के दौरान कहा तेरी बीवी अच्छी है...
वकील का आरोप है कि तीनों दोस्त उसको थाना इंचौली क्षेत्र में एक फार्म हाउस में ले गए। जहां पर सभी ने शराब पी। शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने नशे में वकील से कहा तेजी बीवी अच्छी है उसका नंबर दे हम बात करेंगे। इस पर वकील भड़क उठा। इतने में नशे की हालत में वकील और दोस्तों की कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद उसकी पिटाई की गई। उसको जमीन पर नीचे बैठा दिया गया। जहां पर पिटाई की गई
नंगा कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए का वीडियो बनाया
पीड़ित वकील का आरोप है कि उसको बाइक पर बैठाकर एक टयूबवैल पर ले गए। जहां पर तीनों दोस्तों ने उसकी पिटाई की। टयूबवैल पर उसको नंगा किया गया और पेशाब पिलाते हुए का वीडियो बनाया। आरोपी दोस्तों ने वीडियो कॉल करते हुए अन्य दोस्तों को भी अपनी दरिंदगी दिखाई। आरोप है कि उसके साथ एक घंटे तक बर्बरता करते रहे। इतना ही नहीं उसको जातिसूचक शब्दों से भी संबोधित किया।
तू यहीं रूक हम शराब लेकर आते हैं..
वकील की पिटाई के दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल, नगदी और सोने की चेन उतरवा ली। इसके बाद आरोपी बोले तू यहीं रूक हम शराब लेकर आते हैं। जैसे ही तीनों आरोपी शराब लेने के लिए गए। वकील मौके से भाग निकला। पीड़ित वकील ने बताया कि वो करीब दो किलोमीटर तक खेतों में दौड़ता रहा। उसको कुछ लोग मिले तो आपबीती बताई। लोगों ने उसको शरीर ढकने के लिए कपड़े दिए। इसके बाद वो थाने पहुंचा। जहां पर उसको दूसरे थाने का मामला बताकर टरकाया जाता रहा। इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित वकील ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें मारपीट, जानलेवा हमला और पेशाब पिलाने का आरोप है। जांच में पेशाब पिलाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read
15 Jan 2025 03:08 PM
हरनंदीपुरम टाउनशिप में हर घर की रूफ टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए जरूरी बिजली में सौर उर्जा का उपयोग अधिक से अधिक हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। और पढ़ें