Meerut News : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए हुई मैराथन दौड़ 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए हुई मैराथन दौड़ 
UP Times | Awareness Program

Jan 21, 2024 16:29

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिला प्रशासन द्वारा एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस तिराहा, इमली चौराहा, साकेत चौराहा,गऊशाला तिराहा होते हुए गंगानगर नाला कट तक गए।

Jan 21, 2024 16:29

Meerut News : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिला प्रशासन द्वारा एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस तिराहा, इमली चौराहा, साकेत चौराहा,गऊशाला तिराहा होते हुए गंगानगर नाला कट तक गए। यहीं से यू-टर्न लेकर इसी मार्ग से पुलिस लाईन गेट 3 के अंदर पुलिस लाईन में दौड़ संपन्न की। मेरी बेटी मेरी शान के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी ली। आयुक्त महोदया सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि हेल्थ फिटनेस, उत्तर प्रदेश दिवस, मतदाता दिवस के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए संयुक्त रूप से इस दौड़ का आयोजन किया गया है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर म्यूजिक बैंड द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयुक्त महोदया, जिलाधिकारी, सीडीओ द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर संदीप भाटी, द्वितीय कुलदीप सिंह, तृतीय सौरभ यादव ,चतुर्थ देवेंद्र, पंचम योगेंद्र और षष्ठम स्थान पर जतिन रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्पिता, द्वितीय आरती, तृतीय आरुषि, चतुर्थ दीपा सिंह, पंचम स्वाति यादव, षष्ठम फरहीन और सप्तम स्थान पर राधिका रहीं। इस अवसर पर एशियन मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, प्रशिक्षु आईएएस गामिनी सिंगला और श्रुति शर्मा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार एडीएम सिटी बृजेश कुमार, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

मातृभाषा हमारे भाव की भाषा, नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ें

12 Dec 2024 10:41 AM

मेरठ भारतीय भाषा दिवस 2024 : मातृभाषा हमारे भाव की भाषा, नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ें

भारतीय भाषा दिवस 2024 के अवसर पर 'भारतीय भाषाएं और लिपियां' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। और पढ़ें