पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से मेरठ और बिजनौर कनेक्शन का पता लगाया है। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता मेरठ से होकर बिजनौर ले गए थे कॉमेडियन सुनील पाल को।
Meerut News : कॉमेडियन सुनील, मुश्ताक के अपहरण केस में मेरठ पुलिस ने 5 को उठाया
Dec 11, 2024 22:37
Dec 11, 2024 22:37
- एसटीएफ ने तीन बदमाश मेरठ और दो बिजनौर से उठाए
- 20 नवंबर को हुआ था अभिनेता मुश्ताक का अपहरण
- मामले की जांच के लिए मेरठ में मुंबई पुलिस ने डाला डेरा
20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक का अपहरण
कॉमेडियन सुनील पाल से पहले 20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक का अपहरण किया था। मेरठ पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को मुकदमा लिखा है। वहीं इस मामले की जांच के लिए अब मुंबई पुलिस ने भी मेरठ में डेरा डाल दिया है।
यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ के रेस्टोरेंट में एनआरआई महिला के हिजाब पर बवाल
मुख्य आरोपी बिजनौर निवासी लवी और अर्जुन
अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण के दो मुख्य आरोपी बिजनौर निवासी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने इवेंट में प्रस्तुति देने के बहाने दोनों अभिनेताओं को हवाई जहाज की टिकट बुक कराकर बुलाया और उसके बाद अपहरण कर दस लाख की फिरौती वसूली थी। आरोपियों ने फिरौती की रकम से मेरठ के सराफ के शोरूम में खरीददारी की थी। इसी दौरान दोनों सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
ब्याज पर पैसा देने का काम करता है
लवी पाल बिजनौर की नई बस्ती और अर्जुन कर्णवाल भी इसी बस्ती का निवासी है। लवी पाल के साथी पूर्व सभासद का नाम जुड़ रहा है। मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ लवी चौधरी उर्फ सुशांत ब्याज पर पैसा देने का काम करता है। वह साल 2017 के निकाय चुनाव में नगर पालिका बिजनौर के वार्ड नंबर एक से सभासद का चुनाव लड़ चुका है। साल 2016 में लवी पाल उर्फ सुशांत कार चोरी के केस में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मानव तस्करी का पर्दाफाश : 60 हजार में दो बच्चों की खरीद-फरोख्त, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
Also Read
11 Dec 2024 09:23 PM
जिस तरह से मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूली गई। ऐसे ही अन्य फिल्मी हस्तियां भी किडनैपर्स के निशाने पर थी। और पढ़ें