सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के ग्राम खेडी से खिवाई देवी मन्दिर की तरफ जाने वाली सडक पर भट्टे के आगे चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद गोकश इस्तकार उपरोक्त हाथ मे बोरा लिये हुए आता हुआ दिखाई दिया।
Police Encounter News : मेरठ थाना सरूरपुर पुलिस की गोकश से मुठभेड़, गोकशी के उपकरण बरामद
Jan 12, 2025 09:57
Jan 12, 2025 09:57
- पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोकश को लगी गोली
- गोकश से गोकशी के उपकरण पुलिस ने किए बरामद
- आरोपी गोकश जंगलों में करता था गोकशी
जनपद की सीमा बरनावा पुल पर चेकिंग कर रहे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात में थाना प्रभारी सरुरपुर अपनी पुलिस टीम के साथ जनपद की सीमा बरनावा पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से जानकारी हुई कि करीब एक माह पूर्व खिवाई के जंगल में जो गोकशी की घटना हुई थी। उससे सम्बन्धित वांछित गोकश इस्तकार पुत्र यामीन नि0 कस्बा खिवाई थाना सरुरपुर जिला मेरठ गोकशी के उपकरण लेकर गोकशी करने के लिए कस्बा खिवाई के जंगल से लेकर खिवाई की तरफ जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Meerut Police Encounter News : एसी मैकेनिक ने की थी शिक्षक दंपती के घर लूट, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
सडक पर भट्टे के आगे चेकिंग करने लगे
सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के ग्राम खेडी से खिवाई देवी मन्दिर की तरफ जाने वाली सडक पर भट्टे के आगे चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद गोकश इस्तकार उपरोक्त हाथ मे बोरा लिये हुए आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने गोकश को रोककर चेकिंग करने का प्रयास किया। इस पर गोकश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस दल ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिससे गोकश इस्तकार उपरोक्त के.दाहिने पैर मे गोली लगी और वो घायल हो गया।
Also Read
12 Jan 2025 11:01 AM
प्रो0 संजीव कुमार शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय भाषण में शोधार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक समस्या अब विधि समस्या बन गयी है। और पढ़ें