कब्जे से एक बाइक, तमंचा व एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया। (बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें पीली धातु के कुछ जेवरात व पैसे थे) जो लूट से सम्बन्धित है
Meerut Police Encounter News : एसी मैकेनिक ने की थी शिक्षक दंपती के घर लूट, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
Jan 12, 2025 09:41
Jan 12, 2025 09:41
- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया घर में लूट का खुलासा
- एसी ठीक करने के बाद घर में लूट की बनाई थी योजना
- जागृति विहार एक्सटेंशन में हुई आरोपी से पुलिस मुठभेड़
शिक्षक दंपती के फ्लैट पर एसी ठीक करने गया था
पूछताछ में एसी मैकेनिक विशाल पुत्र राजकुमार उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर ने बताया कि वो एसी की मरम्मत का काम करता है। एक बार वो शिवालिक होम स्थित शिक्षक दंपती के फ्लैट पर एसी ठीक करने गया था। इसी दौरान उसने लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने लूटा गया माल व गहने बरामद किए हैं।
संदली मांगने के बहाने घर में घुसकर
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत शिवालिक होम के फ्लैट में संदली मांगने के बहाने घर में घुसकर घर में रखी ज्वैलरी, नगदी लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के तत्काल अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें: यूपी@7 : कन्नौज में निर्माणाधीन स्टेशन गिरने से 35 मजदूर मलबे में दबे, पद का दुरुपयोग करने वाला इंस्पेक्टर बर्खास्त, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
पुलिस जागृति विहार एक्सटेंशन में चेकिंग कर रही थी
देर रात थाना मेडिकल पुलिस जागृति विहार एक्सटेंशन में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर बाइक को दौडाकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिसमे पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करते हुए बल प्रयोग करते हुए एक अभियुक्त विशाल पुत्र राजकुमार उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ दाहिने पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
कब्जे से एक बाइक, तमंचा व एक पिट्ठू बैग बरामद
कब्जे से एक बाइक, तमंचा व एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया। (बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें पीली धातु के कुछ जेवरात व पैसे थे) जो लूट से सम्बन्धित है, बरामद किये गये। आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है । उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ ने 24 घण्टे के भीतर लूट की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रूपये के पुरुस्कार की घोषणा की है।
Also Read
12 Jan 2025 11:01 AM
प्रो0 संजीव कुमार शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय भाषण में शोधार्थियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक समस्या अब विधि समस्या बन गयी है। और पढ़ें