मेरठ की कला, संस्कृति, और उद्योग को एक नई पहचान मिल सके और सभी वर्गों की जन सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। मेरठ महोत्सव को लेकर जनप्रतिनिधियों में उत्साह देखा गया।
Meerut Mahotsav 2024 : मेरठ महोत्सव को भव्य कैसे बनाए, जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
Dec 06, 2024 14:54
Dec 06, 2024 14:54
- मेरठ महोत्सव के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
- जिलाधिकारी ने प्राप्त सुझाव पर कार्रवाई के दिए निर्देश
- मेरठ महोत्सव को लेकर जनप्रतिनिधियों में दिखा उत्साह
मेरठ महोत्सव की तैयारी
मेरठ महोत्सव की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बनाए गए प्लान को रखा गया। इसके संबंध में जनप्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव की अपेक्षा की गई है।
यह भी पढ़ें : Antyodaya Anna Yojana : 7 से 25 दिसम्बर तक होगा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण
मेरठ महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन की सराहना
जनप्रतिनिधियों ने मेरठ महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव के आयोजन से स्थानीय उद्यमियों और कलाकारों को एक मंच मिलने का अवसर प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने प्राप्त सुझावों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महोत्सव से मेरठ की समृद्ध कला और संस्कृति मिलेगी पहचान
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मेरठ महोत्सव का आयोजन मेरठ जिले के लिए एक सकारात्मक पहल है। जो न केवल स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों के लिए बल्कि समग्र रूप से मेरठ के नागरिकों के लिए भी लाभकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव से मेरठ की समृद्ध कला और संस्कृति ,उद्योग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी।
Also Read
24 Dec 2024 09:14 PM
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि जनवरी माह से विश्वविद्यालय ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के तहत 11 कोर्स शुरू करने जा रहा है। जिनकी अनुमति मिल चुकी है। और पढ़ें