मेरठ में बाल उगाने का झांसा देकर 20 रुपये में दवाई बेचने वाले तीन ठगों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने दावा किया था कि उनकी दवाइयों से गंजे सिर पर बाल उग सकते हैं
गंजे सिरों पर बाल उगाने का दावा : मेरठ में 20 रुपये की दवाई से हो रही थी ठगी, पुलिस ने पकड़े आरोपी
Dec 19, 2024 11:27
Dec 19, 2024 11:27
- बिजनौर के रहने वाले सलमान, समीर और इमरान ने कई राज्यों में फैलाया जाल
- आरोपियों में से एक खुद गंजा है, फिर भी कर रहा था बाल उगाने का दावा
- दवा के लिए 300 रुपये और लगाने के 20 रुपये वसूल कर चुके हैं लाखों
- लिसाड़ी गेट में लगाए गए कैंप में भारी संख्या में लोगों ने मुंडवाए बाल
स्कैम का खुलासा
आरोपियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में अपना जाल फैलाया था। हैरत की बात यह है कि आरोपियों में से एक खुद गंजा है, जो इस स्कैम की सच्चाई को उजागर करता है। आरोपी प्रति व्यक्ति 300 रुपये दवा के और 20 रुपये लगाने के लेते थे, जिससे उन्होंने लाखों रुपये की ठगी की।
पीड़ितों की कहानी
लिसाड़ी गेट स्थित समर कॉलोनी में लगाए गए कैंप में बड़ी संख्या में लोग इस झांसे में आ गए। आरोपियों ने लोगों को पूरी तरह से सिर मुंडवाने के लिए मजबूर किया, जिससे कड़ाके की ठंड में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों को दवा से एलर्जी भी हुई, जिससे उनकी स्थिति और भी खराब हो गई।
पीड़ित की शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। शादाब नामक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
मुरगुच्ची और बकराज से बनाते थे दवा
आरोपियों का दावा है कि वे जंगल से मुरगुच्ची और बकराज जैसी दुर्लभ जड़ी-बूटियां लाकर दवा बनाते हैं। इस दवा को पेस्ट और तेल के रूप में तैयार किया जाता है। पुलिस ने इन दवाओं को जब्त कर लिया है और जांच के लिए भेज दिया है। यह मामला बताता है कि कैसे कुछ लोग लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें झूठे वादों में फंसा रहे हैं।
Also Read
19 Dec 2024 08:46 PM
अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करके गैंगरेप के पांच आरोपियों को 20 वर्ष का कठोर कारावास और 12000-12000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा दिलवाई है। और पढ़ें