Lok Sabha Election : मतदाता जागरूकता के लिए चुनावी रील बनाने वालों को मिलेगा पुरस्कार

मतदाता जागरूकता के लिए चुनावी रील बनाने वालों को मिलेगा पुरस्कार
UPT | मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा मतदाता जागरूकता के लिए चुनावी रील मैस्कॉट की जानकारी देते।

Mar 19, 2024 21:46

सबसे अच्छी रील बनाने वाले को जिला प्रशासन की तरफ से 10,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार तथा एक सम्मान पत्र, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को...

Mar 19, 2024 21:46

Short Highlights
  • मतदान जागरूकता से संबंधित मेरठ के मैस्कॉट डॉल्फिन का उपयोग
  • मतदाता जागरूक के लिए रील बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 
  • स्वीप मेरठ के अंतर्गत चुनावी रील बनाने वालों को दिया जायेगा पुरस्कार 
Meerut : जिला मेरठ में स्वीप के अंतर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को मददेनजर रखते हुए रील बनाने वालों के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला के निर्देशन में मतदान जागरूकता से संबंधित मेरठ के मैस्कॉट डॉल्फिन का उपयोग करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रील बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

रील बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से बार कोड स्कैन कर
कोई भी व्यक्ति समाज का मतदान जागरूकता से संबंधित रील बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से बार कोड स्कैन कर या 7088264764 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। सबसे अच्छी रील बनाने वाले को जिला प्रशासन की तरफ से 10,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार तथा एक सम्मान पत्र, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 5,000 रुपए एवं सम्मान पत्र, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2,500 रुपए एवं सम्मान पत्र डीएम और सीडीओ द्वारा दिया जाएग। 

व्यक्ति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग
स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि आज के समय में सबसे अधिक रील बनाने का एक क्रेज है। कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता है। इसके लिए उम्र की सीमा नहीं है या शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गई है किसी भी आयु एवं किसी भी व्यवसाय के लोग इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता हैं। रील बनाने के बाद स्वीप मेरठ के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, ट्विटर हैंडल, टेलीग्राम या यूट्यूब चैनल पर टैग करते हुए लोगों को जागरूक करना है।

एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक
इसी प्रकार आने वाले समय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा क्योंकि एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाता का जागरूक होना आवश्यक है। मतदाता के अपने मताधिकार का प्रयोग करने से एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण होता है। जिस देश का विकास होता है। अपने देश तथा अपने कर्तव्यों के लिए आने वाले 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करें।

Also Read

पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

23 Nov 2024 09:26 PM

गौतमबुद्ध नगर लाल सूटकेस में मिली महिला की शिनाख्त : पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें