उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर गिरने से 35 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : कन्नौज में निर्माणाधीन स्टेशन गिरने से 35 मजदूर मलबे में दबे, पद का दुरुपयोग करने वाला इंस्पेक्टर बर्खास्त, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Jan 11, 2025 19:10
Jan 11, 2025 19:10
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन स्टेशन का लेंटर गिरने से 35 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 14 मजदूरों को निकाला गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
पद का दुरुपयोग करने वाले इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
सहारनपुर में फरार पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। DIG अजय साहनी ने मिर्जापुर थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है। इंस्पेक्टर पर आरोप था कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर 49.6 बीघा भूमि खरीदी, जिसकी कीमत 91.40 लाख रुपये है। लखनऊ के एक युवक की सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद यह मामला उजागर हुआ। युवक ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने गरीबों की जमीन कब्जा कर असली मालिक को फर्जी मुकदमे की धमकी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पहले सस्पेंड किया गया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज में पहली बार रात्रि विमान सेवा शुरू
महाकुंभ 2025 के आयोजन के साथ ही संगमनगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। साधु-संतों और कल्पवासियों की आमद बढ़ने लगी है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान पर्व के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट पर नई सुविधाएं शुरू की गई हैं। अब रात में भी विमान सेवाएं उपलब्ध होंगी। शुक्रवार को इंदौर से पहली रात्रि उड़ान प्रयागराज पहुंची, जिससे एयरपोर्ट पर 24 घंटे सेवा शुरू हो गई। CAT-II लाइट प्रणाली ने रात में लैंडिंग-टेकऑफ आसान कर दिया है। प्रयागराज से अब 25 शहरों के लिए विमान बुकिंग चालू है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसे में एक सिपाही की जान चली गई। सिपाही शाहरुख हसन ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे, जब उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। मांझा इतना धारदार था कि उनकी गर्दन बुरी तरह कट गई, जिससे वह सड़क पर तड़पते रह गए। राहगीरों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 30 वर्षीय शाहरुख अमरोहा के निवासी थे और अभियोजन सेल में तैनात थे। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में हुई। हादसे की सूचना पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
भदोही में नारकोटिक दवाओं के खिलाफ छापेमारी
भदोही जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर खमरिया नगर में नारकोटिक्स और संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र की अगुवाई में पवन मेडिकल स्टोर, अनूप मेडिकल स्टोर, उपाध्याय मेडिकल स्टोर और पवन मेडिकल एजेंसी सहित चार मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सात संदिग्ध दवाओं के नमूने जब्त कर लैब भेजे गए। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने भागने की कोशिश की। मेडिकल स्टोर संचालकों को नारकोटिक दवाओं की बिक्री नियमों के तहत करने की सख्त चेतावनी दी गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर