Meerut News : मौत के बाद क्या होता है... यूट्यूब और गूगल पर किया सर्च, कनपटी से देसी तमंचा सटाकर मार ली गोली

मौत के बाद क्या होता है... यूट्यूब और गूगल पर किया सर्च, कनपटी से देसी तमंचा सटाकर मार ली गोली
UPT | मेरठ में नौवीं के छात्र ने देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।

Jan 13, 2025 09:42

मां और भाई को आते हुए देख वह कमरे में गया। छात्र ने कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां और भाई कमरे की तरफ दौड़े तो अंदर से दरवाजा बंद था।

Jan 13, 2025 09:42

Short Highlights
  • नौवीं के छात्र ने खुदकुशी से पहले मौत के बारे में किया सर्च
  • फोन पर गूगल और यूट्यूब में मौत संबंधी वीडियो मिली 
  • आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल को अनलॉक किया 
Meerut News : मेरठ में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने मोबाइल पर गूगल और यूट्यूब में मौत के बाद क्या होता है..., सर्च किया इसके अलावा उसने खुदकुशी के उपाय भी गूगल में खूब खोजे। इसके बाद कनपटी से देसी तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि छात्र को बड़े भाई और मां ने पढ़ाई के लिए डाटा था। जिसके बाद छात्र ने ये घातक कदम उठाया है। 

भावनपुर थाना क्षेत्र में एपेक्स कॉलोनी
भावनपुर थाना क्षेत्र में एपेक्स कॉलोनी में गत शनिवार की रात नौवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। बुलंदशहर के गांव निवासी छात्र ने कनपटी से देसी तमंचा सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में पता चला है कि मां और बड़े भाई ने पढ़ाई के लिए छात्र ने खुदकुशी की। इससे पहले छात्र ने मोबाइल में गूगल और यूट्यूब पर गरुड़ पुराण और मौत के बाद क्या होता, सर्च किया था। छात्र के आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है।

बड़े बेटे और छोटे बेटे नौवीं के छात्र के साथ रह रही थीं
बुलंदशहर निवासी महिला मेडिकल कॉलेज में नर्स हैं। उनके पति की करीब एक वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। परिवार जागृति विहार में रहता था। छह महीने पहले एपेक्स कॉलोनी में मकान खरीदा था। 
17 वर्षीय बड़े बेटे और छोटे बेटे नौवीं के छात्र के साथ रह रही थीं। रात करीब आठ बजे नर्स ड्यूटी खत्म होने पर बड़ा बेटा उन्हें मेडिकल कॉलेज से लेकर घर लौटा। उस समय छात्र घर की बालकोनी में था। 

यह भी पढ़ें : Meerut Police Encounter News : पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी 25 हजारी ईनामी बदमाश को लगी गोली

अंदर से बंद था दरवाजा
मां और भाई को आते हुए देख वह कमरे में गया। छात्र ने कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां और भाई कमरे की तरफ दौड़े तो अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की तोड़कर वे कमरे में दाखिल हुए तो वहां छात्र लहूलुहान पड़ा था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव मोर्चरी भेजा। मौके से तमंचा पुलिस ने बरामद कर लिया है।
 

Also Read

भाकियू का तहसील में धरना प्रदर्शन, राष्ट्रीय कृषि नीति की प्रतियां जलाईं

13 Jan 2025 03:09 PM

मेरठ Meerut News : भाकियू का तहसील में धरना प्रदर्शन, राष्ट्रीय कृषि नीति की प्रतियां जलाईं

किसानों ने कहा कि भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने की तैयारी करेंगे। तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी ने सभी से एकजुट रहने एक आहृवान किया। और पढ़ें