ITR filing 2024 : रिटर्न फाइल करने के लिए क्यों जरूरी होता है फॉर्म-16, क्‍या है Form 16

रिटर्न फाइल करने के लिए क्यों जरूरी होता है फॉर्म-16, क्‍या है Form 16
UPT | Income tax return 2024

May 03, 2024 10:19

फॉर्म-16 के पहले भाग कालम ए में वित्त वर्ष में काटे टैक्स की पूरी जानकारी के साथ कर्मचारी का पैन और कंपनी का टैन नंबर दिया जाता है। जबकि दूसरे भाग बी में...

May 03, 2024 10:19

Short Highlights
  • वेतनभोक्ता को बिना फॉर्म-16 के रिटर्न फाइल नहीं करना चाहिए
  • वेतन पाने वाले व्यक्ति को रिटर्न फाइल करते समय जरूरी है फॉर्म-16 
  • टैक्सप्रेयर के लिए फॉर्म-16 टीडीएस सर्टिफिकेट का काम करता है
     
ITR Filling 2024 : अप्रैल और मई का महीना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाला भी होता है। इन महीनों में इनकम टैक्स भरने वाले अपने टैक्स रिटर्न को फाइल करते है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले को प्रत्येक साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए फॉर्म-16 को भरना जरूरी होता है। खासकर उन रिटर्न फाइल करने वालों के लिए जो कि हर माह वेतन पाने वाले होते हैं। आयकर अधिवक्ता आमोल जैन के अनुसार वेतन पाने वाले व्यक्ति को रिटर्न फाइल करते समय फॉर्म-16 का होना जरूरी है। फॉर्म-16 एक जरूरी कागजात है। ये फॉर्म-16 कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। फॉर्म-16 में कर्मचारी के वेतन से लेकर बाकी सभी घोषणाओं की जानकारी होती है। फॉर्म-16 बिना रिटर्न फाइल नहीं करना चाहिए।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय वेतन पाने वाले व्यक्ति
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने का समय इन दिनों चल रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय वेतन पाने वाले व्यक्ति के लिए फॉर्म-16(Form 16) जरूरी है। उन्होंने बताया कि आयकरदाता को बिना फॉर्म-16 के रिटर्न फाइल ही नहीं करना चाहिए।
फॉर्म-16 टीडीएस सर्टिफिकेट(TDS Certificate)का काम करता है। आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक सभी कंपनियों को कर्मचारी के लिए फॉर्म-16 जारी करना जरूरी है। कंपनियों को फॉर्म-16 भरकर आयकर विभाग द्वारा तय समय के भीतर जारी करना होता है।

जानिए किन कर्मचारियों के लिए जारी होता है फॉर्म-16 
ऐसे में सवाल है कि फॉर्म-16 किन कर्मचरियों के लिए जारी होता है। आयकर विभाग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष 15 जून से पहले कंपनियों को फॉर्म-16 जारी करना जरूरी है। कंपनियां फॉर्म-16 उन कर्मचारियों के लिए जारी करती है जो वर्तमान में कंपनी में कार्यरत हैं या फिर पिछले वित्तीय वर्ष में काम कर चुका हैं।

फॉर्म-16 क्या है(What is Form-16)
फॉर्म-16 में कर्मचारी के वेतन से काटे टैक्स और टैक्स छूट की पूरी जानकारी होती है। यह जानकारी पूरे कारोबारी साल की होती है। फॉर्म-16 के दो भाग होते हैं। फॉर्म-16 के पहले भाग कालम ए में वित्त वर्ष में काटे टैक्स की पूरी जानकारी के साथ कर्मचारी का पैन और कंपनी का टैन नंबर दिया जाता है। जबकि दूसरे भाग बी में कर्मचारी का वेतन, अलाउंस, एचआरए और स्पेशल अलाउंस से संबंधित जानकारी अंकित होती है। इसमें कंपनी की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी होती है।

Also Read

CA से नेता बनने तक का सफर, भाजपा का लहराया परचम

23 Nov 2024 03:28 PM

गाजियाबाद गाजियाबाद के नए विधायक संजीव शर्मा : CA से नेता बनने तक का सफर, भाजपा का लहराया परचम

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। और पढ़ें