मिर्जापुर में मंझवा विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपचुनाव के लिए कुल 442 मतदान स्थल और 262 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
विधानसभा उपचुनाव : डीएम ने मंझवा में पोलिंग पार्टियों को किया रवाना, कुल 262 केंद्रों पर होगी मतदान प्रक्रिया
Nov 19, 2024 18:07
Nov 19, 2024 18:07
सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान को निष्पक्ष और शांति से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इनमें 136 बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, और इन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
231 मतदान बूथों पर वेब कास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई
इसके अलावा, 231 मतदान बूथों पर वेब कास्टिंग और वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदान प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा सके। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे, जो मतदान के दौरान हर गतिविधि की निगरानी करेंगे। महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है, और पिंक बूथ बनाए गए हैं, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपना मतदान कर सकें।
प्रियंका निरंजन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिले। मतदान को लेकर जिले में सभी सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम पूरी तरह से तैयार हैं। आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
ये भी पढ़े : महिला ने नाती को तीन लाख में बेचा : पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों को पकड़ा, बच्चा मां को सौंपा
Also Read
19 Nov 2024 04:47 PM
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन पर जमकर नाराजगी जताई। वह जिला अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्होंने मारपीट में घायल अपने पार्टी के कार्यकर्ता का हाल लिया... और पढ़ें