Mirzapur News : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला
UPT | छात्राओं के प्रशस्ति पत्र देते हुए।

Jul 17, 2024 00:58

 केंद्रीय मंत्री  ने छात्र- छात्राओं को पूरी लगन से अध्ययन कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करके देश सेवा के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गोल्डन ट्रॉफी…

Jul 17, 2024 00:58

Mirzapur News : लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल परिसर में मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के मुख्य प्रबंधक विश्वनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ एन. के पांडेय, जोन चेयरपर्सन एडवोकेट शशांक शेखर चतुर्वेदी आदि के द्वारा मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मोमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।

 छात्र-छात्राओं को गोल्डन ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
 केंद्रीय मंत्री  ने छात्र- छात्राओं को पूरी लगन से अध्ययन कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करके देश सेवा के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गोल्डन ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर समस्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हंड्रेड पर्सेंट मार्क्स पाने वाले विद्यार्थी
100 टू 100 मार्क्स पाने वाले छात्र-छात्राएं खुशी यादव, अनुभव पांडे, वैष्णवी, प्रियांशु सिंह, अनुष्का साहू, नंदिति केसरी, कुतुब भिवानी, शुभांगिनी मिश्रा, पुष्कर चौरसिया, हर्ष यादव, यसीता गुप्ता, अंजली यादव, ऋषिका तिवारी, शिवनाथ अग्रहरि, अदिति राज, रूबी मौर्य आदि ने 100 में से हंड्रेड मार्क्स पाया। इस दौरान छानबें विधायक रिकी कोल, वरिष्ठ व्यापारी आशीष बुधिया, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिंद, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष वरुण पटेल, अर्चना अग्रहरि राहुल ओझा प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Also Read

मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 06:07 PM

मिर्जापुर Madhyavan by-election : मझवां उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर को बथुआ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। और पढ़ें