Mirzapur News : रील बनाते हुए रिक्शा चालक की पिटाई करने वाली लड़की पहुंची एसपी ऑफिस, न्याय की गुहार लगाई, फिर...

रील बनाते हुए रिक्शा चालक की पिटाई करने वाली लड़की पहुंची एसपी ऑफिस, न्याय की गुहार लगाई, फिर...
UPT | लड़की पहुंची एसपी ऑफिस, न्याय की गुहार लगाई।

Jan 16, 2025 23:01

सरेराह ई-रिक्सा चालक की पिटाई करने और पिटाई का रील बनाकर इंस्ट्राग्राम सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली लड़की गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची। उसने...

Jan 16, 2025 23:01

Mirzapur News : सरेराह ई-रिक्सा चालक की पिटाई करने और पिटाई का रील बनाकर इंस्ट्राग्राम सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली लड़की गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची। उसने चालक समेत 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाते हुए अपना लिखित पक्ष पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को दिया। चालक की तहरीर पर दर्ज मामले की जांच कराने के लिए एसपी से न्याय किए जाने की गुहार लगाई हैं।लड़की ने तहरीर में छेड़खानी करने पर पिटाई की बात कही है।



क्या है पूरा मामला
थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले में 6 जनवरी को लड़की ने ई-रिक्सा चालक की पिटाई किया था। जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल किया। वीडियो वायरल होने पर चालक 14 जनवरी को सामने आया। उसने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। उसका मेडिकल परीक्षण के बाद मामला दर्ज किया गया। जिसमें चालक ने भाड़ा मांगने पर पिटाई का आरोप लगाया हैं। उसका कहना है कि वह उन्हें बरकछा से पथरहिया लेकर पहुंचा था। जबकि एसपी को सौंपे पत्र में लड़की ने सूबेदारगंज पैसैन्जर ट्रेन से प्रयागराज से सफ़र कर मिर्जापुर आने की सफाई दे रही है। मामला दर्ज होने के बाद अब पीड़िता सामने आने के साथ ही माना कि उसने पिटाई कर गलत किया था। 

ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु ने 3 सेट में किया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद

मर्यादा की उड़ाई धज्जियां
ई-रिक्शा चालक विमलेश शुक्ला का कहना है कि दो बालिकाओं को बरकछा से लेकर आया था। किराया मांगने पर एक लड़की ने दूसरे को वीडियो बनाने को कहा। इसी के साथ कालर पकड़ कर पीटने लगी । चालक बार-बार हाथ जोड़ता रहा। पैर छूकर माफी मांगता रहा, लेकिन अपने को स्ट्रांग बताने वाली लड़की ने उसे जबरन चालक की सीट पर चढ़कर पीटा। पीड़ित ई रिक्शा चालक ने कहा कि अब भाड़ा मांगना भी गुनाह हो गया है। लड़की के नाम पर जिस प्रकार गुंडागर्दी की गई और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। उसके मर्यादा की धज्जी उड़ा दी गई। अगर उसके साथ इंसाफ नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। अब दोनों पक्ष की शिकायत पुलिस के पास है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सनातन का जादू : इंग्लैंड के जैकब बने जय किशन सरस्वती, छोड़ी नौकरी और अपनाया संन्यास
 

Also Read

डॉक्टर श्रेया सोनकर ने थामा सपा का दामन, कार्यकर्ताओं में उत्साह, राजनीतिक सरगर्मियां तेज

16 Jan 2025 07:48 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : डॉक्टर श्रेया सोनकर ने थामा सपा का दामन, कार्यकर्ताओं में उत्साह, राजनीतिक सरगर्मियां तेज

 समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को समाजवादी पार्टी में जोड़ने का अभियान चलाया है। इसी कड़ी में... और पढ़ें