ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी 28 वर्षीय वेदांत दर्शन शुक्ल घर वापस लौटते समय गांव में पहुंचने पर बाइक से गिरने से मौत...
Mirzapur News : लिपिक वेदांत दर्शन शुक्ला अनियंत्रित बाइक से गिरे, थम गई सांस, परिजनों में छाया मातम
Oct 30, 2024 22:13
Oct 30, 2024 22:13
हनुमना तहसील में लिपिक के पद पर थे कार्यरत
रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अचेतावस्था में उन्हें बाइक से सड़क पर गिरा देखकर घटना की सूचना परिजनों को दीया आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय लेकर गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वेदांत शुक्ल के पिता शंकर भगवान शुक्ल की मौत आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतक वेदांत शुक्ल मध्यप्रदेश के हनुमना तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। शाम को बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही मड़वा धनावल गांव में बगीचे के पास पहुंचे तो बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। हेलमेट नही लगाने के कारण सिर में गंभीर चोटें आ गई।
हालत गंभीर देखते हुए परिजन उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : कस्टडी से फरार हुआ पशु तस्करी का आरोपी : पूछताछ के लिए थाने लाया गया था युवक, पिकअप से पुलिस को रौंदने का मामला
तीन साल पहले हुई थी शादी
मौत की सूचना मिलने पर मां ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी मृतक को कोई संतान नहीं है इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत हो गई है परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Diwali 2024 in Prayagraj : गाय के गोबर से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और दीये खूब बिक रहे, दिल्ली एनसीआर में डिमांड