Mirzapur News : प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव की तैयारी एवं भव्यता के लिए हुई बैठक, जानिए पूरे कार्यक्रम के बारे में...

प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव की तैयारी एवं भव्यता के लिए हुई बैठक, जानिए पूरे कार्यक्रम के बारे में...
UPT | प्रमुख कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक।

Jul 01, 2024 00:26

श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर ट्रस्ट (राम जानकी मंदिर) गाजिया टोला कि ट्रस्ट बोर्ड एवं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा प्रबंधन समिति के साथ ही रथ यात्रा हेतु प्रमुख कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक नारघाट मार्ग स्थित उत्सव...

Jul 01, 2024 00:26

Mirapur News : श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर ट्रस्ट (राम जानकी मंदिर) गाजिया टोला कि ट्रस्ट बोर्ड एवं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा प्रबंधन समिति के साथ ही रथ यात्रा हेतु प्रमुख कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक नारघाट मार्ग स्थित उत्सव वाटिका प्रांगण में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता ट्रस्टी ललित मोहन खण्डेलवाल ने किया। बैठक में श्री जगन्नाथ स्वामी एवं माता सुभद्रा जी, बलदाऊ जी महाराज के अलग-अलग तीन दिव्या एवं भव्य सजावट की हुई रथो पर विराजमान होकर नगर के पूर्व निर्धारित मार्गो से होकर निकालने एवं इस दौरान भक्तों द्वारा पैदल रथ की रस्सी को खींचकर अत्यंत पुरानी परंपरा द्वारा ही रथ यात्रा संपन्न की जाएगी। जिसके लिए स्वयं सेवी भक्तों एवं दर्शनार्थियों की सुगमता पूर्व दर्शन पूजन के लिए विभिन्न तैयारी को लेकर चर्चा एवं निर्णय किया गया है।

प्रसाद व भंडारे का कार्यक्रम
रथ यात्रा संयोजक  बृजेश गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा मार्गों पर दर्शन पूजन एवं प्रसाद की प्रचुर व्यवस्था होगी। सभी के लिए मार्गों में सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा और असुविधा से बचने के लिए रथ यात्रा के दिन निर्धारित मार्गो पर जन सहयोग अपेक्षित है। साथ ही दिनांक 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को ही श्री जगन्नाथजी के माह प्रसाद व भंडारे का कार्यक्रम गजिया टोला स्थित मंदिर प्रांगण में विष्णु सहस्त्र जप यज्ञ एवं श्रृंगार के साथ कराए जाने की विधिवत जानकारी दी है।

सड़कों की मरम्मत, विद्युत तारों को व्यवस्थित किए जाने के आश्वासन
गौरव उमर ने बताया कि लगभग 60 वर्षों से श्री ठाकुर रामकुमार मंदिर से निकल जाने वाली प्रभु जगन्नाथ स्वामी की यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न मार्ग यंत्रों से वाद्य यंत्रों से सुसज्जित पुर्तः भक्तिमय में वातावरण में आकर्षक झांकियां संघ भक्त और प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी नगर भ्रमण का अत्यंत प्राचीन परंपरागत यात्रा अभूतपूर्व होगा। यात्रा की भव्यता हेतु सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है ,प्रशासन द्वारा साफ सफाई छिड़काव, स्वागत द्वार सड़कों की मरम्मत विद्युत तारों को व्यवस्थित किया जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है। अनुशासन एवं भक्तिमय में कार्यक्रम की प्रमुख पहचान होगी। इसके लिए ट्रस्ट बोर्ड की ओर से कड़े निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसका पालन करना होगा। 

कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक किया
बैठक में रथ यात्रा को और भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम सहसंयोजक की पूरी टीम सभी बारीकियां पर विचार विमर्श किया एवं कार्यकर्म सह प्रभारी की टीम द्वारा प्रबंध सुनिश्चित किए जाने की तैयारी शुरू करने की जानकारी दी गई। सुरक्षा प्रमुख की टीम द्वारा पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा एवं रथ प्रबंधन की विशेष कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। साथ सजा प्रमुखों द्वारा अपने कार्यों को बखूबी किए जाने की बात दोहराई गई है । प्रचार प्रसार प्रमुखों की टीम के नेतृत्व करने वाले योगेश जोशी ,प्रखर गुप्ता,निशांत गुप्ता, शुभम मिश्रा, दिव्यांश अग्रवाल एवं सुमित मिश्रा द्वारा प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ रथ यात्रा से लोगों की अवगत कराते हुए कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक किया, ताकि अनुशासन यात्रा के दौरान बनी रहे।

परंपरागत से माता सुभद्रा जी के रथ के साथ महिलाओं का विशेष लाल रंग के परिधान के साथ भजन कीर्तनमंडली के नेतृत्व में रथ यात्रा में उपस्थित होगी। महिला प्रमुख  रितु केसरी, जानवी कसेरा, डॉली अग्रहरि, दीपा ऊमर,सारीका मैनी, उमा बरनवाल जी ने बैठक की जानकारी दी। बैठक में कार्यक्रम संरक्षक सदस्य मनोज दमकल, रवि शंकर साहू, सुशील मुसद्दी पंकज टंडन, मयंक गुप्ता, अमित  श्रीनेत्र उपस्थित रहे। बैठक में ट्रस्ट बोर्ड के ओम प्रकाश गुप्ता, ट्रस्टी ललित खंडेलवाल, ट्रस्टी बड़ी बद्री विशाल  एडo,अनूप खंडेलवाल जी शामिल रहे। बैठक का संचालन ट्रस्ट बोर्ड  महामंत्री राकेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से रूप नारायण अग्रहरि  एड, पवन कुमार, शुभम गुप्ता, गौरव बरनवाल मृत्युंजय त्रिपाठी, गोपाल केसरवानी, अलंकार जायसवाल, अंकित गुप्ता, अभिषेक केशरवानी अंकित धवन, अश्विनी गुप्ता, हेमंत सिंह, विनय मिश्रा, हिमांशु सेठ, अजय सिंह राठौर, गोपाल अग्रवाल, राहुल चंद जैन, सुनील सिंह, शिवांशु सिंह, विष्णु प्रसाद एडवोकेट, अनुज कुमार अनूप गुप्ता, अजय पांडे, सुशील कसेरा, प्रवीण मौर्य, सुब्रतो गुप्ता, नीलांश दुबे, दिलीप पांडे गजानंद ऊमार, लक्खा पहलवान,आयुष पाठक आलोक गुप्ता, प्रकाश रत्न, जय कसेरा, राज गुप्ता, राजकुमार चौरसिया, गौरव केशरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया माता विंध्यवासिनी के दर्शन

2 Jul 2024 06:48 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया माता विंध्यवासिनी के दर्शन

कड़ी सुरक्षा के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किए। दर्शन के दौरान मंदिर को पूरी तरह खाली करा दिया गया था... और पढ़ें