Mirzapur News : पुलिस ने डबल मर्डर केस का किया खुलासा, डाक्यूमेन्ट मांगने के बहाने घर में घुसकर की थी हत्या

पुलिस ने डबल मर्डर केस का किया खुलासा, डाक्यूमेन्ट मांगने के बहाने घर में घुसकर की थी हत्या
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Nov 16, 2024 21:27

आरोपियों ने बताया कि योजना बनाकर गीता देवी मृतका की पुत्री का डाक्यूमेन्ट मांगने के बहाने घर में घुसे। गीता देवी को मारकर बेहोश कर कर दिया। आलमारी में रखे गहने और रूपये लेकर...

Nov 16, 2024 21:27

Mirzapur News : अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में बिटिया का शैक्षणिक प्रमाण पत्र के बहाने घर में घुसकर महिला की पिटाई कर दी गई, हालांकि पुलिस ने मौत और लूट का खुलासा किया है। वारदात में शामिल शातिर बदमाशों ने जख्मी महिला के शरीर पर फिंगर प्रिंट मिटाने के लिए नमक डाला था। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट के आभूषण, असलहा और कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि चुनार में हुई महिला की हत्या के वारदात में भी यही दोनों शामिल थे।



इसका खुलासा एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, करीब 57 हजार नगद, देशी पिस्टल 32 बोर और 8 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। सेमरा गांव निवासी तेजबली सिंह पुत्र स्व0 विभूती सिंह ने 9 नवंबर को घऱ में घुसकर आभूषण आदि की चोरी, पत्नी के साथ मारपीट करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गयी ।

ये भी पढ़ें : मऊ में बवाल : चाकू लेकर घूमता था शोएब, घायल सुक्खू ने बताई घटना की सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग

मोटरसाइकिल और असलहा बरामद
एसपी अभिनंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। अहरौरा, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर भुडकुड़ा के पास से घटना से सम्बन्धित मोटर साइकिल सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी प्रांशू सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र रघुराई सिंह निवासी रानीपुर थाना चुनार और चन्दन पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी सिरसी थाना अहरौरा के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से लूट के आभूषण, पीली व सफेद घातू के आभूषण, 57 हजार 743 रुपए नगद, असलहा और कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया । 

ये भी पढ़ें : Pratapgarh News : शहर में चलाया गया चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को दिया गुलाब का फूल

मोबाइल और टैबलेट को तालाब में फेंका
आरोपियों ने बताया कि योजना बनाकर गीता देवी मृतका की पुत्री का डाक्यूमेन्ट मांगने के बहाने घर में घुसे। गीता देवी को मारकर बेहोश कर कर दिया। आलमारी में रखे गहने और रूपये लेकर निकल गए। बताया कि थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर की एक लड़की के साथ मित्रता थी। लड़की की शादी के बाद भी मुझसे बातचीत करती थी । लड़की मुझे धमका कर मुझसे पैसो की मांग करने लगी। जिससे परेशान होकर दोस्त चन्दन के साथ मिलकर 1 फरवरी की रात करीब 10 बजे उसके घर के पीछे से दिवाल के रास्ते छत पर चढ गये। पैसे देने के बहाने छत पर बुलाकर दोनों ने मिलकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी। उसका मोबाइल और टैबलेट फोन लेकर साक्ष्य छुपाने के नियत से रामपुर के तालाब मे फेंक दिया था।

Also Read

छह दोषियों को तीन-तीन वर्ष की सजा, अर्थदंड भी लगाया गया

16 Nov 2024 06:55 PM

सोनभद्र साढ़े दस वर्ष पुरानी मारपीट का मामला : छह दोषियों को तीन-तीन वर्ष की सजा, अर्थदंड भी लगाया गया

सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में साढ़े दस वर्ष पहले हुई मारपीट के मामले में शनिवार को सत्र न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने छह दोषियों को तीन-तीन वर्ष की कैद और प्रत्येक पर साढ़े छह हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। और पढ़ें