उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Nov 17, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

Nov 17, 2024 06:00

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग-2024, खाली सीटों के लिए स्पेशल राउंड की घोषणा
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG 2024 के तहत MBBS, BDS और BSc नर्सिंग में खाली AIQ और राज्य कोटा सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करने जा रही है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2024 स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए शुल्क भुगतान की सुविधा 20 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 21 नवंबर को दोपहर 3:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। स्पेशल राउंड काउंसलिंग के अनुसार, चॉइस फिलिंग 21 नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद, चॉइस लॉकिंग 21 नवंबर रात 8 बजे से लेकर 22 नवंबर सुबह 8 बजे तक की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में शीतलहर से बचने के लिए जनपदों को 20 करोड़ आवंटित
सरकार ने प्रदेशवासियों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। ठंड से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सरकार ने विभिन्न जिलों को प्रारंभिक धनराशि आवंटित की है। लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जिसका उपयोग जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वितरित किए जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो और सहायता कार्यक्रम पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए। गाजीपुर, बुलंदशहर और गोरखपुर जैसे जिलों को प्राथमिकता दी गई है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गाजियाबाद में रियल एस्टेट की तेज उछाल
गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम को एनसीआर में मुख्य रियल्टी हॉटस्पॉट माना जाता रहा है। इनमें से गाजियाबाद का राजनगर एक्सटेंशन किफायती आवास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। दिल्ली से नजदीकी, अच्छी सड़क नेटवर्क और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) जैसे बढ़ते बुनियादी ढांचे ने इस क्षेत्र को मध्यम आय वर्ग के लिए पसंदीदा आवासीय गंतव्य बना दिया है। केडब्ल्यू ग्रुप के निदेशक पंकज कुमार जैन ने कहा कि एनसीआर बाजार, खासकर गाजियाबाद क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में अच्छी वृद्धि देखी गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कोहरे में पटाखों की आवाज पर दौड़ेंगी ट्रेन
सर्दी के मौसम का आगाज हो गया है। तापमान गिरने के साथ ही कोहरा भी आने लगा है। जिसके चलते कोहरे में ट्रेनों का संचालन मुश्किल होता है। मगर, उत्तर रेलवे (एनआर) और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की ट्रेन पटाखों की आवाज पर दौड़ेंगी। इसके लिए ट्रैकमैन को पटाखे देना शुरू कर दिए हैं। यह कदम सर्दियों के दौरान घने कोहरे की समस्या के चलते रेलवे ने उठाया है। इससे ट्रेनों में देरी और दुर्घटनाओं का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा इन चुनौतियों से निपटने को रेलवे ने "फॉग सेफ डिवाइस" की भी व्यवस्था की है। यह कोहरे में सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से ट्रेन संचालन सुनिश्चित करेंगी। बरेली जंक्शन की लोको लॉबी समेत सभी स्टेशनों की लोको लॉबी में फॉग सेफ डिवाइस भेजी जा रही हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, हर माह मिलेंगे 5000 रुपये
यूपी सरकार हर माह 5,000 रुपये देगी और इसी के साथ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका भी मिलेगा। लेकिन योजना का लाभ यूपी के चुने हुए कुल 8,506 युवाओं को मिलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को अपना पंजीकरण करना होगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतगर्त पंजीकरण अब शुरू हैं। पंजीकरण के बाद विभिन्न कंपनियां प्रदेश में चयनित 8,506 युवाओं को इंटर्नशिप के लिए नियुक्ति पत्र देंगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में शामिल किया गया है। उनमें मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

स्थानीय निकाय प्रॉपर्टी टैक्स से कर रहे सबसे ज्यादा कमाई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों की आय का प्रमुख स्त्रोत प्रॉपर्टी टैक्स है। यह रिपोर्ट स्थानीय निकायों के वित्तीय आंकड़ों पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि राज्य के निकाय प्रॉपर्टी टैक्स से सालाना लगभग 1300 करोड़ रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। पिछले चार सालों में इस आय में करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रॉपर्टी टैक्स के बाद स्थानीय निकायों के लिए आय के दूसरे प्रमुख स्रोत जल कर और लाइसेंस फीस बन गए हैं। इनसे भी निकायों को मोटी आय हो रही है, जिससे उनके वार्षिक बजट में मजबूती आ रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read