Mirzapur News : गहमा गहमी के बीच प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, कौशल सिंह अध्यक्ष और गजेंद्र सिंह मंत्री चुने गए

गहमा गहमी के बीच प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न, कौशल सिंह अध्यक्ष और गजेंद्र सिंह मंत्री चुने गए
UPT | कौशल सिंह अध्यक्ष और गजेंद्र सिंह मंत्री चुने गए

Jul 14, 2024 23:58

जिले केअंतर्गत हलिया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव रविवार को गहमा गहमी के बीच संपन्न हो गया। जहां अध्यक्ष पद के लिए दो शिक्षक आमने-सामने थे। वहीं मंत्री पद के लिए भी दो शिक्षकों के...

Jul 14, 2024 23:58

Mirzapur News : जिले केअंतर्गत हलिया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव रविवार को गहमा गहमी के बीच संपन्न हो गया। जहां अध्यक्ष पद के लिए दो शिक्षक आमने-सामने थे। वहीं मंत्री पद के लिए भी दो शिक्षकों के बीच कांटे का मुकाबला रहा। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कौशल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी पवन सिंह को 125 मतों से पराजित किया तो मंत्री पद के उम्मीदवार गजेंद्र बहादुर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार दुबे को 147 मतों से पराजित किया।

539 शिक्षकों ने किया मताधिकार का प्रयोग
पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलिया पर सुबह 9 बजे से प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव शुरू हुआ जो निर्धारित समय 2 बजे तक निर्वाध रूप से चलता रहा। शिक्षक संघ के चुनाव में कुल 582 मतों के सापेक्ष में 539 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव कराने के लिए जिले से आए कर्मचारियों ने निर्वाध पूर्वक चुनाव को संपन्न कराने के उपरांत मतों की गिनती प्रारंभ कराई। मतगणना के उपरांत कौशल सिंह को अध्यक्ष तथा मंत्री पद के उम्मीदवार गजेंद्र बहादुर सिंह विजयी घोषित किया। दोनों प्रत्याशियों के चुनाव जीतने की घोषणा किए जाने के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे को गले लगाकर मिष्ठान खिलाकर बधाई दिया। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने विजयी घोषित किए गए। दोनों प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय से पैदल बाजार मे भ्रमण किया।

ये लोग रहे मौजूद
चुनाव जीतने के उपरांत कौशल सिंह तथा गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह जीत विकासखंड के समस्त शिक्षकों की जीत है। जिन्होंने अपना स्नेह और प्यार देकर दोबारा सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, कौशल सिंह तथा गजेंद्र बहादुर सिंह लगातार अध्यक्ष एवं मंत्री पद के लिए चुने गए। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत यादव आरपी यादव आनंद सिंह योगेंद्र यादव मनोज मौर्या प्रवीण कुमार प्रदीप मौर्या अतुल राय बजरंगबली संजय सिंह अजय गिरी आदि मौजूद रहे

Also Read

भदोही में डाक विभाग और एकमा के बिजनेस डेवलपमेंट सम्मेलन में नई सेवाओं का खुलासा

15 Jan 2025 05:21 PM

संत रविदास नगर कालीन निर्यात को नई दिशा : भदोही में डाक विभाग और एकमा के बिजनेस डेवलपमेंट सम्मेलन में नई सेवाओं का खुलासा

भदोही के मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन में डाक विभाग और एकमा के संयुक्त प्रयास से व्यवसाय विकास सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ने कालीन निर्यातकों को डाक विभाग की नई सेवाओं की जानकारी दी, जिससे उनके व्यवसाय को वैश्विक विस्तार मिलेगा। और पढ़ें