पोस्टमार्टम हाउस से पोस्टमार्टम करने के बाद लाश गायब हो गई। पुलिस की खबर पर लाश लेने आए परिजन को जब मोर्चरी हाउस से लाश बदल जाने की खबर...
मिर्जापुर में एक अनोखा मामला : पोस्टमार्टम हाउस से लाश हुआ गायब, शव न मिलने से परिजन परेशान
Jan 04, 2025 23:44
Jan 04, 2025 23:44
किसी और को दी गई लाश
मिर्जापुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पोस्टमार्टम हाउस से एक लाश ही गायब हो गई है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना से चलकर रेणुकूट को जा रहे युवक का शव चुनार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला था। सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर परिवार के लोगों ने थाने पर संपर्क किया तो उन्हें वहां से मृतक की फोटो और सामान का फोटो भेजा गया, जिस पर उन्होंने अपने बेटे की लाश होने का बताया। आज सुबह सभी चुनार थाना पहुंचे और वहां कागजी कार्रवाई करने के बाद लाश लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस मिर्जापुर पहुंचे, जहां पर उन्हें जो लाश देने के लिए लाश को बाहर निकाला गया तो वह उनके बेटे का लाश था ही नहीं। अपने बेटे की लाश न मिलने से परिवार के लोग परेशान हो उठे। वहीं जिम्मेदार लोग मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। परिजनों का कहना है की यहां कार्यरत कर्मचारी के लापरवाही की वजह से लाश किसी और को दी गई और उन लोगों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है ।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं कर्मचारी
मृतक के पिता राम कपूर गुप्ता ने बताया कि मेरा सबसे बड़ा बेटा था लुधियाना में काम करता था और वहीं से काम कर घर वापस लौट रहा था। लाश न मिलने की वजह से सभी बहुत परेशान हैं। वहीं इस मामले में मर्चरी हाउस के कर्मचारी या पुलिस प्रशासन के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। मर्करी हाउस में बताया गया कि लाश किसी कारणवस बदल गया है और बदले गए लाश का अंतिम संस्कार दूसरी पार्टी कर चुकी है। मार्चरी हाउस के जिम्मेदार लोग मुंह छिपाकर किनारा करते नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
Also Read
7 Jan 2025 08:05 PM
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हाल ही में मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। मंत्री पटेल का कहना था कि लोकसभा चुनाव के दौरान एसपी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हराने का प्रयास किया था।... और पढ़ें