पुलिस का बड़ा ऑपरेशन : दो इनामी मुठभेड़ में घायल, हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी  

दो इनामी मुठभेड़ में घायल, हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरी  
UPT | सांकेतिक फोटो।

Jan 17, 2025 14:22

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। लूट में शामिल ये बदमाश भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग करते हुए घायल हो गए। उनकी पहचान साहिल और राहुल यादव के रूप में हुई।

Jan 17, 2025 14:22

Sonbhadra News :  सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस ने अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 व 4 जनवरी को सुकृत क्षेत्र में ट्रक चालक से लूट की वारदात में शामिल ये बदमाश रॉबर्ट्सगंज से हिन्दुआरी की ओर किसी अन्य घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। 



आरोपियों की पहचान और पीछा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे। हिन्दुआरी ओवरब्रिज के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरने के बाद भी उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों घायल हो गए।

इनामी बदमाशों की पहचान
पुलिस ने घायल बदमाशों की पहचान साहिल यादव (निवासी गौरा कला, थाना चौबेपुर, वाराणसी) और राहुल यादव (निवासी मेहगवां, थाना राजातलाब, वाराणसी) के रूप में की। दोनों बदमाश लूट और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित थे।

बरामदगी का विवरण
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और लूट के 16,500 रुपये बरामद किए। 

घायलों का इलाज और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत घायल बदमाशों को जिला अस्पताल लोढ़ी, सोनभद्र में इलाज के लिए भेजा। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी वारदात को टाल दिया बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा और शांति का संदेश भी दिया। पुलिस की तत्परता और प्रभावी रणनीति की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

अपराध पर लगेगा अंकुश
इस मुठभेड़ से स्पष्ट है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। इससे अन्य अपराधियों में भय पैदा होगा और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़े : महाकुंभ में फूलों की बारिश कराने में देर : एयरवेज कंपनी के CEO, पायलट और मैनेजर पर FIR, इस वजह से नहीं पहुंचा था हेलिकॉप्टर 

Also Read

ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य ने बच्चों को खेलने से रोका, विद्यार्थियों ने ब्लॉक प्रमुख से शिकायत कर की ये मांग

17 Jan 2025 09:17 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य ने बच्चों को खेलने से रोका, विद्यार्थियों ने ब्लॉक प्रमुख से शिकायत कर की ये मांग

मड़िहान विकासखंड राजगढ़ के कूड़ी ग्राम पंचायत के खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को विकासखंड राजगढ़ के ब्लॉक प्रमुख... और पढ़ें