राबर्ट्सगंज में दो साल की बच्ची का अपहरण : पुलिस की तत्परता से बची मासूम की जान, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की तत्परता से बची मासूम की जान, चार आरोपी गिरफ्तार
UPT | मासूम का अपहरण

Nov 13, 2024 16:27

यूपी के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में एक बच्ची के अपहरण की घटना सामने आई है, जहां दो साल की बच्ची का अपहरण कर उसे बेचने की कोशिश की गई।

Nov 13, 2024 16:27

Short Highlights
  • घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण
  • बच्ची को चार अपहर्ताओं ने किया अगवा
  • पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Robertsganj News : यूपी के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में एक बच्ची के अपहरण की घटना सामने आई है, जहां दो साल की बच्ची का अपहरण कर उसे बेचने की कोशिश की गई। सोमवार शाम को राबर्ट्सगंज के ऊंची खुर्द-नई बाजार निवासी की बेटी अपने मामा के घर के पास खेल रही थी, तभी चार अपहर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बच्ची को सही-सलामत बरामद करने में सफलता पाई।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में नाकेबंदी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार सुबह कुर्क तिराहे के पास चार अपहर्ताओं को बच्ची के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन चार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों में लौंगी, प्रतिमा, रवि कुमार घसिया और रिनवा कुमार घसिया शामिल हैं।


परिजनों को मिली राहत, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांटे की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

23 Nov 2024 06:36 PM

मिर्जापुर सुचिस्मिता मौर्य ने जनता को दिया जीत का श्रेय : अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांटे की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है। मझवां में विनोद बिंद के सासंद बनने के बाद खाली हुई सीट पर एक बार फिर कमल खिला है... और पढ़ें