सोनभद्र न्यूज : होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल, नंदिनी स्वराज ने गीत प्रस्तुत कर जीता लोगों का दिल

होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल, नंदिनी स्वराज ने गीत प्रस्तुत कर जीता लोगों का दिल
UPT | नंदिनी स्वराज

Apr 01, 2024 01:18

सोन संगीत फाउंडेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद प्रेक्षा गिरह रॉबर्ट्सगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में देश की मानी जानी लोग गायिका नंदिनी स्वराज ने....

Apr 01, 2024 01:18

Short Highlights
  • दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का किया शुभारंभ
  • होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर
Sonbhadra News (ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी) : सोन संगीत फाउंडेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद प्रेक्षा गिरह रॉबर्ट्सगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में देश की मानी जानी लोग गायिका नंदिनी स्वराज ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखरा तो वहां उपस्थित श्रोतागण झूम उठें। नंदिनी ने जैसे ही निमिया के डार मैया हो की भोरवे हो भोरवेना सुनाया तो पूरा हॉल भक्ति में से झूम उठा। इसके बाद होली गीत गोरिया करके सिंगार अंगना में पिसेली हरदिया सुन कर लोगों का दिल जीत लिया। 

दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का किया शुभारंभ
वहीं डॉक्टर ओंकार सिंह ने जैसे ही होली गीत होली खेले मसाने में सुनाया तो तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। कार्यक्रम स्थल झूम उठा। इसके बाद एक से बढ़कर एक होली गीत नंदिनी स्वराज ने प्रस्तुत कर सभी की दिल जीत लिया। गायक कलाकार ओंकार सिंह ने हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे से कार्यक्रम का आगाज किया। इससे पहले सोन संगीत फाउंडेशन की ओर से होली मिलन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश सिंह खाबे ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर पुरु सांसद छोटेलाल खरवार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश मेहता, समाजसेवी प्रमोद गुप्त, वरिष्ठ शिक्षक लालता प्रसाद मिश्रा, रामप्रसाद यादव, रविंद्र केसरी, किरण त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल, अतुल पटेल, अमित सिंह और ब्रमदेव दूबे मौजूद रहे।  

Also Read

मझवां में फिर खिला कमल, जानें कौन हैं सपा को हराने वाली सुचिस्मिता मौर्य

23 Nov 2024 03:21 PM

मिर्जापुर ससुर की मौत के बाद राजनीति में सक्रिय : मझवां में फिर खिला कमल, जानें कौन हैं सपा को हराने वाली सुचिस्मिता मौर्य

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है। मझवां में विनोद बिंद के सासंद बनने के बाद खाली हुई सीट पर एक बार फिर कमल खिला है... और पढ़ें