Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Nov 10, 2024 06:00
Nov 10, 2024 06:00
गंगा नदी का प्रदूषण उत्तर प्रदेश में चिंता का विषय बना हुआ है। सीवेज और दूषित पानी की रोकथाम में हो रही कमी के चलते गंगा का जल अब आचमन या पीने के योग्य नहीं रह गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने शनिवार को इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। एनजीटी का कहना है कि गंगा में सीवेज और बिना शोधित पानी का बहाव जारी रहने से नदी की स्वच्छता पर बुरा असर पड़ रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
NCERT की किताबें पढ़ेंगे कक्षा-3 के विद्यार्थी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। शैक्षिक सत्र 2025-26 से कक्षा तीन के छात्रों के लिए भी एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कराने की योजना बनाई जा रही है। इस बदलाव के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के स्कूलों में इस नई व्यवस्था के तहत स्थानीय भाषाओं और क्षेत्रीय बोलियों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में महिलाओं को मिलेगी 50 प्रतिशत छूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और बच्चों के साथ सफर करके इस बस की विशेषताओं को नजदीक से देखा। सीएम ने इस नई सेवा को प्रदूषण कम करने और यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सरसावा एयरपोर्ट से जुड़ेंगे चार नए शहर
सहारनपुर जिले के सरसावा स्थित सिविल एयरपोर्ट से अभी तक हवाई सेवाओं का संचालन शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, प्रशासन को उम्मीद है कि अगर सब कुछ सही रहा, तो इस एयरपोर्ट से लखनऊ, मुंबई, सूरत और प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं जल्द शुरू हो सकती हैं। इसके लिए प्रशासन ने शासन को पत्र भेजकर इन चार शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का अनुरोध किया है। अगर इन शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होती हैं, तो न केवल उद्यमियों को, बल्कि आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर बनेगा फुटओवर ब्रिज
ग्रेटर नोएडा के सबसे व्यस्त परी चौक पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने लिया, जो कि मनीष कुमार द्वारा GRS पोर्टल पर दायर अपील के जवाब में लिया गया है। मनीष कुमार ने परी चौक पर पैदल यात्रियों के लिए स्काईवॉक की मांग की थी, ताकि सड़क पार करते समय लोगों को सुरक्षा मिल सके। वार्क सर्किल-4 के निरीक्षण में पाया गया कि स्काईवॉक की बजाय फुटओवर ब्रिज का निर्माण अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ-वाराणसी समेत सात टोल प्लाजा 45 दिन तक रहेंगे शुल्क मुक्त
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डबल इंजन सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके तहत लखनऊ, वाराणसी समेत सात टोल प्लाजा 45 दिन शुक्ल मुक्त रहेंगे। यह सुविधा 13 जनवरी लेकर 26 फरवरी तक मिलेगी। हालांकि इस दौरान भारी और कमर्शियल वाहनों से शुल्क लिया जाएगा। यूपी सरकार की मांग पर केन्द्र ने यह निर्णय किया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रकिया शुरू कर दी है। महाकुंभ में इस बार देश विदेश से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
13 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें