Sonbhadra News : घर ना गिराने की मोहलत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

घर ना गिराने की मोहलत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
UPT | ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Aug 27, 2024 19:22

प्रार्थीगण ग्राम सभा की आराजी में घर मकान बनाकर आज लगभग 30-40 वर्षों से सपरिवार रह रहे हैं उक्त घर मकान के अलावा प्रार्थीगण के पास कोई भूमि नहीं है। उक्त का मकान को गिरा कर...

Aug 27, 2024 19:22

Sonbhadra news : बुड़हर खुर्द के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मिले नोटिस घर गिरने को लेकर पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को देकर न्याय की गुहार लगाई।

 

वहीं ग्रामीण पीड़ितों ने बताया कि सरकारी जमीन पर आवास निर्माण दो पुस्तों से जीविकोपार्जन कर रहे हम गरीबों का घर गिराया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए संबंधित मामले में तीन-चार महीने के मोहलत मांग कर गुहार लगाई। वही प्रार्थीगण ग्राम बुड़हर खुर्द, पोस्ट बिच्छी, परगना बडहर, तहसील राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के मूल निवासी एवं भूमिहीन मजदूर किस्म के व्यक्ति हैं तथा मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

ज्ञातव्य हो के प्रार्थीगण ग्राम सभा की आराजी में घर मकान बनाकर आज लगभग 30-40 वर्षों से सपरिवार रह रहे हैं उक्त घर मकान के अलावा प्रार्थीगण के पास कोई भूमि नहीं है। उक्त का मकान को गिरा कर अवैध कब्जे को हटाये जाने के सम्बन्ध में तहसीलदार राबर्ट्सगंज द्वारा बीते -24.08.2024 को नोटिस प्राप्त हुआ है जिसमें एक सप्ताह के अन्दर घर गिराकर भवन हटाने का निर्देश है। उसके सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराना है कि उक्त घर ही प्रार्थीगण के रहने का एक मात्र साधन है यदि बरसात के दिनों में प्रार्थीगण का घर प्रशासन के द्वारा गिराया जायेगा तो प्रार्थीगण खुले आसमान के नीचे खुले स्थान में रहने को मजबूर हो जायेंगे। न्यायहित व जनहित को ध्यान में रखते हुए तहसील राबर्ट्सगंज को उक्त सम्बन्ध में उचित आदेश देकर न्यायोचित कार्यवाही किया जाना उचित है।

ये लोग रहे मौजूद
वही पीड़ितों ने निवेदन किया कि तहसीलदार राबर्ट्सगंज को उक्त के सम्बन्ध में उचित आदेश देकर प्रार्थीगण के साथ न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस दौरान विमलेश कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र,अनिल, राजकुमार, सुनील, गुड्डू,सविता, हीरावती, सरिता, पुनवासी, संतरा आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

 मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

25 Dec 2024 04:23 PM

मिर्जापुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : मिर्जापुर पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटी गईं दवाएं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) ने मिर्जापुर पुलिस लाइन सभागार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इसमें दवा वितरण, जांच कैम्प और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई। और पढ़ें