संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी की दीवारें करीब 10 फीट ऊंची उठ चुकी हैं। 20 राजमिस्त्री और 45 मजदूरों को लगाया गया है। एएसपी श्रीशचंद्र खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान वहां पर 20-25आरएएफ के जवान तैनात हैं।
ओवैसी ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना : बोले-संभल में वक्फ की जमीन पर बन रही है पुलिस चौकी, डीएम ने कहा-यह नगरपालिका की संपत्ति
Dec 31, 2024 18:03
Dec 31, 2024 18:03
- भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ओवैसी पर पलटवार किया
- कहा-संभल में पुलिस चौकी न बने तो आतंकियों का अड्डा बनाया जाए
बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी की दीवारें करीब 10 फीट ऊंची उठ चुकी हैं। 20 राजमिस्त्री और 45 मजदूरों को लगाया गया है। एएसपी श्रीशचंद्र खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान वहां पर 20-25आरएएफ के जवान तैनात हैं।
ओवैसी ने उठाए सवाल
मंगलवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस चौकी के निर्माण पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसका दस्तावेज शेयर किया। साथ ही लिखा है कि संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है।
उन्होंने आगे लिखा कि प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ज़िम्मेदार हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को कानून का कोई एहतराम नहीं है।
उधर, डीएम डॉ. राजेंद्र पेन्सिया का कहना है कि यह नगर पालिका की संपत्ति है। उन्होंने बताया कि जो अभिलेख किसी भी पक्ष ने सौंपे, वे रजिस्टर्ड नहीं हैं। जांच की जा रही है और दावा करने वालों की जांच की जा रही है।यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है। pic.twitter.com/7Qkwx5kCzR
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2024
भाजपा ने किया पलटवार
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ओवैसी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस चौकी न बने तो आतंकियों का अड्डा बनाया जाए, उनके पास कौन सी दूरबीन है, जिससे वह पता कर लेते हैं कि यह वक्फ की जमीन है। यदि वो वक्फ की जमीन है तो ओवैसी क्यों नहीं वक्फ ट्रिब्यूनल में जाते हैं।
11वें दिन भी बावड़ी की खुदाई जारी
बता दें कि संभल में 11वें दिन बावड़ी की खुदाई जारी है। मंगलवार को प्राचीन फूटा हुआ घड़ा और बावड़ी की दूसरी मंजिल का रास्ता सामने आया। इससे पहले दूसरी मंजिल और उसके सभी गेट दिखाई दिए थे। अभी दूसरी मंजिल सामने आने में कई दिन लग सकते हैं। बावड़ी में बने कुएं की भी तलाश की जा रही है। बावड़ी की पहली मंजिल देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बावड़ी अपने समय में कितनी भव्य और विशाल रही होगी। पुलिस व पीएसी का पहरा बढ़ा दिया गया है। बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
Also Read
4 Jan 2025 12:25 AM
खबर यूपी के मुरादाबाद से है। जहां एक पुराने मामले के समझौते के लिए अभिनेत्री अमीषा पटेल ने जो चेक दिए थे, वो बाउंस हो गए हैं। इस मामले में इवेंट... और पढ़ें