प्रमोद कृष्णम ने बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता : भारत सरकार से की हिंदुओं की मदद और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहल की अपील

भारत सरकार से की हिंदुओं की मदद और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहल की अपील
UPT | Kalki Peethadheeshwar Pramod Krishnam

Aug 06, 2024 19:59

प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि बांग्लादेश के हालात से भारत की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने भारतीय राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा...

Aug 06, 2024 19:59

Short Highlights
  • प्रमोद कृष्णम ने बांग्लादेश हिंसा पर बयान दिया
  • कृष्णम ने कहा हिंदुओं की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएं
  • प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताया
Amroha News : कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उथल-पुथल और वहां के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह परिस्थिति न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे विश्व और भारत के लिए भी खतरा है। कृष्णम ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश और पाकिस्तान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे और वहां के हिंदुओं की मदद के लिए ठोस कदम उठाएं।

भारत की सुरक्षा को खतरा
प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि बांग्लादेश के हालात से भारत की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने भारतीय राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष तानाशाही रवैया अपना रहा है और देश की संपदा पर कब्जा करना चाहता है। कृष्णम ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करते-करते देश से ही नफरत करना शुरू कर दिया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक है।



पीएम मोदी से की अपील
इसके अलावा, कल्कि पीठाधीश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे बांग्लादेश में भारतीय मूल के लोगों और हिंदुओं की मदद करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठानी चाहिए और बांग्लादेश में उत्पन्न हुई समस्याओं का समाधान करने के लिए सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। कृष्णम ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति देश हित में होनी चाहिए, न कि देश की बलि राजनीति के लिए दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- स्कूल में छात्र की कटी उंगली कूड़े में फेंकी : शिक्षक की लापरवाही पर बीएसए ने दिए जांच के आदेश

Also Read

युवती की मदद करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार

30 Oct 2024 07:53 PM

बिजनौर Bijnor News : युवती की मदद करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार

बिजनौर के थाना कोतवाली शहर पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया... और पढ़ें