बिजनौर में हिट एंड रन का मामला : तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक में मारी टक्कर, 30 मीटर दूर जाकर गिरा सवार

तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक में मारी टक्कर, 30 मीटर दूर जाकर गिरा सवार
UPT | बिजनौर में हिट एंड रन का मामला

Oct 27, 2024 17:10

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 30 मीटर दूर जाकर गिरा

Oct 27, 2024 17:10

Short Highlights
  • बिजनौर में हिट एंड रन का मामला
  • स्कॉर्पियों ने बाइक में मारी टक्कर
  • 30 मीटर दूर जाकर गिरा सवार
Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 30 मीटर दूर जाकर गिरा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता कि टक्कर के बाद बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरा।

19 अक्टूबर की है घटना
जानकारी के मुताबिक, ये घटना 19 अक्टूबर की शाम की है। यहां नगीना रोड स्थित चक्कर चौराहे के पास एक बाइक पर कामेंद्र नाम का युवक जा रहा था। उसके साथ स्कूटी से पेदी भी जा रहा था। दोनों के वाहन जैसे ही चक्कर चौहारे पर पहुंचे, दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने दोनों को टक्कर मार दी।



30 मीटर दूर जाकर गिरा
तीनों वाहनों की टक्कर बहुत जोरदार थी। स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार वहीं गिर पड़ा, जबकि बाइक सवार कामेंद्र हवा में उछल कर करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरा। इसके बावजूद स्कॉर्पियो नहीं रुकी और चालक उसे लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।

पुलिस कर रही तलाश
स्कूटी सवार का अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से कुछ और भी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और चालक की तलाश में जुट गई है। सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि जल्दी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढें- UP News : शहरी निकायों में संविदा कर्मियों के स्थायीकरण का रास्ता साफ, इन्हें उठाना होगा खर्च

यह भी पढें- Lucknow News : पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल के अंदर छोड़ेंगे चालक, हादसे रोकने-भीड़ पर अंकुश लगाने को फैसला

Also Read

ट्रक बना आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, राहगीरों में मचा हड़कंप

27 Oct 2024 07:41 PM

बिजनौर Bijnor News : ट्रक बना आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, राहगीरों में मचा हड़कंप

बिजनौर में एक ट्रक में रविवार सुबह आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। गनमीत यह रही कि चालाक और परिचालक ने वक्त रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान... और पढ़ें