बिजनौर में सनसनीखेज वारदात : पुरानी रंजिश में दबंगों ने किसान पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

पुरानी रंजिश में दबंगों ने किसान पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
UPT | इलाज के दौरान हुई मौत।

Jan 21, 2025 22:21

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक किसान की धारदार हथियार से काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

Jan 21, 2025 22:21

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक किसान की धारदार हथियार से काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के गांवड़ी बुजुर्ग गांव में हुई। मृतक की पहचान विजय पाल सैनी पुत्र पूरन सिंह (उम्र 45 साल) निवासी गांव गांवड़ी बुजुर्ग के रूप मे हुई।

ये भी पढ़ें : Mirzapur News : विंध्याचल-बिरोही के पास सीमांचल एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं, यात्रियों में मचा हंगामा  

ग्रामीणों मे भय का माहौल
विजय पाल खेत पर काम कर रहा था। तभी तीन हमलावरों ने खेत पर काम कर रहे विजय पाल पर धारदार हथियार से हमला दिया। सिर पर चोट लगने से विजयपाल गंभीर से घायल हो गया। आनन-फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया।

ये भी पढ़ें : शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

दो दिन पहले हुई थी कहासुनी
शहर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की दो दिन पहले किसी बात को गांव के रहने वाले डालचंद से कहासुनी हो गई थी। जिसे को लेकर आरोपियो ने रंजिश चलते हत्या की गई। 

आरोपी से पूछताछ जारी
एएसपी ने कहा कि आरोपी डालचंद औरजगजीत सिंह के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना के संबंध पुलिस पुछताछ कर रही है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे जांच की जा रही है।


 

Also Read

पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद

21 Jan 2025 10:50 PM

मुरादाबाद Moradabad News : पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। और पढ़ें