शहर में अरबपतियों को निशाना बनाने और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने वाला गिरोह बेनकाब : रिटायर्ड ITBP इंस्पेक्टर सरगना गिरफ्तार, महिलाएं भी शामिल
Jan 07, 2025 21:00
Jan 07, 2025 21:00
कारोबारी से 50 लाख की मांग
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित वजीरचंद एंड कंपनी के मालिक अरशु ढल ने 24 दिसंबर को अपने पिता के चालक शिवकुमार, बॉडीगार्ड पवन कुमार शर्मा और उनके साथी अनुज गंगवार के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि इन तीनों ने अश्लील वीडियो बनाकर धमकी दी और 50 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान पांच लाख रुपये वसूल भी कर लिए थे।
गैंग में शामिल महिलाएं भी सक्रिय
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि गिरोह के सरगना अनुज गंगवार को बरेली से गिरफ्तार किया गया। अनुज खुद को ACP बताकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। इस गिरोह में कई महिलाएं भी शामिल थीं, जो फर्जी वीडियो बनाने और लोगों को फंसाने में मदद करती थीं।
अन्य मामलों की जांच जारी
पुलिस को शक है कि गिरोह ने कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल किया है। इन मामलों की जांच के लिए पुलिस टीम सक्रिय है। पुलिस ने आरोपी अनुज गंगवार समेत तीनों को जेल भेज दिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। इस घटना ने मुरादाबाद के व्यापारिक समुदाय में चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read
9 Jan 2025 03:23 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव हैजतपुर के गन्ने के खेत में गुलदार के दो नवजात शावक मिले हैं। हालांकि शावकों की मां को नहीं देखा गया है। शावकों को देखकर ग्रामीणों को इस बात का अंदेशा है कि उनकी मां भी... और पढ़ें