मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रहे विवाद में कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि हम बहनों के बारे में कुछ नहीं बोलते।
कंगना-सुप्रिया विवाद में कूदे एसटी हसन : सांसद बोले- 'हर औरत मेरे लिए बहन-बेटी जैसी', जयाप्रदा को लेकर दिया था विवादित बयान
Mar 26, 2024 19:40
Mar 26, 2024 19:40
- एसटी हसन ने भरा नामांकन
- कंगना-सुप्रिया विवाद पर दी प्रतिक्रिया
- जयाप्रदा को लेकर विवादों में रह चुके हैं सांसद
नामांकन करने पहुंचे थे एसटी हसन
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुरादाबाद की सीट से एसटी हसन को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को नॉमिनेशन के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उनसे कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में की गई अभद्र पोस्ट के बारे में सवाल पूछा गया। तब एसटी हसन ने कहा कि हम बहनों के बारे में कुछ नहीं कहते, मेरी बीवी के अलावा दुनिया की सारी औरतें मेरी मां और बहन है।
मुरादाबाद: मंगलवार को सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने नामांकन के दौरान मीडिया के द्वारा कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना रनौत के बारे में की गई अभद्र पोस्ट के बारे में सवाल पूछने पर कहा देखिए हम बहनों के बारे में कुछ नहीं बोलते...सिवाए बीवी के दुनिया की हर औरत… pic.twitter.com/1aiKIvSsA7
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 26, 2024
महिला सुरक्षा को बताया मुद्दा
एसटी हसन ने कहा कि 'चुनाव में हमारा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और किसान के साथ-साथ महिला सुरक्षा भी होगा। क्योंकि लोग कितनी भी पीठ थपथपाएं लेकिन महिला सुरक्षा के नाम पर हालात सभी को पता हैं। देश में दलितों और अल्पसंख्यकों की स्थिति लगातार खराब हो रही है। दलित आरक्षण पर तलवार लटक रही है। प्रॉफिट मेकिंग यूनिट जानबूझकर बेची जा रही हैं ताकि सरकारी नौकरियों को खत्म किया जा सके। जब सरकारी नौकरी ही नहीं बचेगी तो फिर आरक्षण कहां बचेगा।' एसटी हसन ने कहा कि आज गरीब दलित को अपनी शादी में घोड़े पर बैठने का अधिकार नहीं है, भाजपा देश को 500 साल पीछे लेकर जा रही है। एसटी हसन ने 2 दिन पहले कहा था कि 'देश में मुसलमानों पर इतना जुल्म आजादी के 75 सालों में कभी नहीं हुआ, जितना जुल्म इन 10 सालों में हुआ है। आज देश का मुसलमान दहशत में है। हमें नहीं पता हमारी आने वाली नस्लों का क्या होगा। अब नफरत के सौदागरों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।'
जयाप्रदा को बताया था तवायफ
2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर के तत्कालीन नवनिर्वाचित सांसद मोहम्मद आजम खां के स्वागत में एक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में मोहम्मद आजम खां, मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन, आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम समेत सपा के कई नेता मंच पर मौजूद थे। उस चुनाव में जयाप्रदा ने आजम खां के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन वो चुनाव हार गई थीं। इसी संबंध में अपना भाषण देते हुए एसटी हसन ने जयाप्रदा को तवायफ कहकर पुकारा था। मीडिया में मामला हाइलाइट होने के बाद अपने इस बयान पर खेद जताने के बजाए एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा था कि पुराने जमाने में नाचने वाली महिलाओं को तवायफ कहा जाता था। जयप्रदा नाचती हैं, इसलिए उन्हें तवायफ न कहें तो और क्या कहें। इस मामले में एसटी हसन व अन्य के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
Also Read
23 Nov 2024 01:14 PM
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुदंरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है। यहां 60 फीसदी से अधिक मतदाता हैं। इसलिए यह सीट सपा का गढ़ रही है... और पढ़ें