मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच में 57.18 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न...
Moradabad News : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच 57.18 प्रतिशत मतदान, पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न
Nov 21, 2024 00:30
Nov 21, 2024 00:30
मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा
मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान, एआईएमआईएम प्रत्याशी हाफिज वारिस ने प्रशासन और पुलिस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। इसे लेकर कई जगह पर पुलिस से मतदाताओं और सपा प्रत्याशी की नोक-झोंक भी हुई। सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर सत्ता के बल पर भाजपा के पक्ष में एकतरफा मतदान कराने का आरोप लगाते हुए मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा की। इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद वारिस ने भी मतगणना के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न बात कही। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को मतदान बेहद धीमा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। कुंदरकी क्षेत्र में कई बूथों पर मतदाताओं ने पुलिस कर्मियों पर मतदान से रोकने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें : Azamgarh News : लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख से अधिक का फ्रॉड, 40 लोगों पर एफआईआर
पांच बजे तक 57.18 प्रतिशत हुआ मतदान
कहा कि मतदान को जाते समय पर्ची चेक की जा रही है और कोई न कोई कमी बताया धमकाते हुए वापस किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर बैरीकेडिंग कर दी गई है। मतदाताओं विरोध और नोक-झोंक की सूचना पर सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान भी बूथों पर पहुंचे और उनकी भी पुलिस कर्मियों से नोक-झोंक हुई। हालांकि मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से 225 मतदान केंद्रों के 436 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। विधानसभा क्षेत्र के 3,84,673 मतदाताओं में से 219,956 ने अपने मताधिकार का प्रयोग शाम 5 बजे तक किया। सुबह और दोपहर में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आई। शाम पांच बजे तक 57.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू
Also Read
21 Jan 2025 10:50 PM
मुरादाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को डकैती की जानकारी मिली थी, जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। और पढ़ें