दुर्घटना से देर भली : चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का हाथ कटा, अस्पताल में भर्ती

चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का हाथ कटा, अस्पताल में भर्ती
UPT | रेल हादसे में घायल अरविंद

Dec 05, 2024 16:18

मुरादाबाद में बुधवार रात एक युवक के साथ हुई ट्रेन दुर्घटना ने उसे जीवन भर के लिए दिव्यांग बना दिया। जीआरपी थाना क्षेत्र के लोकोशेड पुल के पास देहरादून एक्सप्रेस से उतरते समय युवक का पैर फिसल गया...

Dec 05, 2024 16:18

Moradabad News : मुरादाबाद में बुधवार रात एक युवक के साथ हुई ट्रेन दुर्घटना ने उसे जीवन भर के लिए दिव्यांग बना दिया। जीआरपी थाना क्षेत्र के लोकोशेड पुल के पास देहरादून एक्सप्रेस से उतरते समय युवक का पैर फिसल गया और वह दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसका दाहिना हाथ कट गया।

हादसे के वक्त था युवक घर लौट रहा
मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर फकीरपुरा निवासी अरविंद (30) पुत्र स्वर्गीय जगदीश सैनी मंगलवार को देहरादून हलवाई का काम करने एक शादी में गया था। बुधवार देर रात करीब तीन बजे वह देहरादून एक्सप्रेस से वापस घर लौट रहा था। लोकोशेड पुल पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर जब वह उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर उसका दाहिना हाथ कट गया।



घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अरविंद को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है वह देहरादून से घर लौट रहा था। युवक के साथ हुए हादसे के बाद हर में दुख का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also Read

बोली- दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी, कोतवाली में हुआ हंगामा

13 Jan 2025 07:24 PM

अमरोहा प्रेमी के साथ भागी विवाहिता : बोली- दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी, कोतवाली में हुआ हंगामा

अमरोहा में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेम कहानी ने अमरोहा में सबको चौंका दिया। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई... और पढ़ें