मुरादाबाद में दबंगों के हौसले बुलंद : पुरानी रंजिश में युवक को घेरकर की फायरिंग, चाकू से हमला कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

पुरानी रंजिश में युवक को घेरकर की फायरिंग, चाकू से हमला कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
UPT | घायल युवक अस्पताल में भर्ती।

Jan 20, 2025 20:29

मुरादाबाद में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कम पर आ रहे हैं युवक को घेर कर पांच लोगों ने फायरिंग और चाकू से हमला कर क्या घायल, पुलिस जांच में जुटी

Jan 20, 2025 20:29

Moradabad News : मुरादाबाद में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर पुराने रंजिश के चलते 5 लोगों ने काम पर आ रहे युवक को घेरकर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर लहूलुहान पड़े युवक को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



क्या है पूरा मामला
थाना क्षेत्र सब्जीपुर निवासी अंसार पुत्र अल्ताफ सोमवार सुबह करीब 8 बजे डबलफटक पर सीमेंट के माल गौदाम पर रोज की तरह मजदूरी करने आ रहा था तभी हाइवे पर बीच रास्ते में पुराने रंजिश को चलते तालिब, असीम, भूरा, फिरोज और बाबू ने गाली गलौज करते हुए चाकू से हाथ पर हमला कर दिया। आरोपियों से जान बचाकर भागते समय हाशिम ओर तालिब ने सामने से पैरों में गोली मारकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गई। बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर के राजकीय पार्क जर्जर : बोटिंग और फव्वारे बंद, सुंदरीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

एसपी से की थी शिकायत
दबंगों ने हमारे घर के पास आकर गोलियां चलाई जो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी शिकायत हमने एसएसपी मुरादाबाद को फुटेज देकर की थी। शिकायत करने के पता लगने के बाद इन लोगों ने काम पर आते वक्त मुझे घेर लिया और जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर चाकू और गोली मारकर घायल कर दिया है। 
रास्ते को लेकर चल रहा विवाद
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर लंबे समय विवाद चल रहा है जहां दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। आज घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर घायल अंसार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायल युवक के ओर से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद ऑडियो उपयोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read