बेसिक टीचर्स क्रिकेट लीग (BTCL) के तहत टूर्नामेंट का पहला लीग मैच बिलासपुर और चमरौआ के बीच खेला गया। बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चमरौआ की टीम ने 15.4 ओवर में 100 रन...
Rampur News : बेसिक टीचर्स क्रिकेट लीग, पहले मुकाबले में बिलासपुर ने चमरौआ को 5 विकेट से हराया
Jan 10, 2025 15:49
Jan 10, 2025 15:49
बिलासपुर ने दिखाया दमदार खेल
चमरौआ की ओर से ओपनिंग करने आए फुरकान (21 रन) और शुभम शुक्ला (22 रन) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। टीम ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 51 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने लगे और बड़ी साझेदारी न होने की वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। चमरौआ की टीम में आपसी समन्वय की कमी की वजह से उसके 4 खिलाड़ी रन आउट हुए। बिलासपुर ने बॉलिंग में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। अभिषेक की तेज धारदार गेंदबाजी ने चमरूआ के बल्लेबाजों को बांधे रखा और 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए। बाद में जयप्रकाश, पंकज ने 2, 2 और हरदीप ने 1 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
बिलासपुर की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की टीम ने 14.4 ओवर में 101 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। शुरुआत में चमरौआ के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया और बिलासपुर की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाए रखा। लेकिन नरेंद्र ने शानदार 41 रन और हरदीप सिंह ने 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। निचले क्रम में जय प्रकाश और पंकज पड़लिया ने क्रमशः 10 और 9 रन की उपयोगी पारी खेलकर नरेंद्र के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। चमरौआ की ओर से नृपेंद्र विवेक ने दो दो विकेट और विनोद (कप्तान) ने 1 विकेट लिए।
Also Read
10 Jan 2025 08:29 PM
बिजनौर जिले के थाना रेहड़ इलाके के गांव अल्हैपुर मोहकम में शुक्रवार को 11 दिन से लापता 22 वर्षीय युवक का गन्ने के खेत में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फ़ैल... और पढ़ें