Bijnor News : 11 दिन से लापता किशोर का शव गन्ने के खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला

11 दिन से लापता किशोर का शव गन्ने के खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी, जानें पूरा मामला
UPT | किशोर का फोटो।

Jan 10, 2025 22:52

बिजनौर जिले के थाना रेहड़ इलाके के गांव अल्हैपुर मोहकम में शुक्रवार को 11 दिन से लापता 22 वर्षीय युवक का गन्ने के खेत में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फ़ैल...

Jan 10, 2025 22:52

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना रेहड़ इलाके के गांव अल्हैपुर मोहकम में शुक्रवार को 11 दिन से लापता 22 वर्षीय युवक का गन्ने के खेत में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है।



29 दिसंबर से लापता था ंकिशोर
रेहड़ थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अल्हैपुर मोहकम में गन्ने के खेत में युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा, "शव की पहचान 22 वर्षीय किशोर कुमार पुत्र बेगराज सिंह के रूप में हुई, जो बीती 29 दिसंबर से लापता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत

सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही पुलिस
उन्होंने ने कहा कि युवक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
 

Also Read